Mitchell Starc Sold to Delhi Capitals IPL 2025: मिचेल स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. स्टार्क पर उनकी पुरानी टीमें RCB और KKR ने भी बोली लगाईं, लेकिन अंत में स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने स्क्वाड में शामिल किया. मिचेल स्टार्क पिछले साल सबसे महंगे रहे थे, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस बार उन्हें सैलरी में 13 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है.


मिचेल स्टार्क का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था और उनपर सबसे पहली बोली 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने लगाई. KKR ने भी कोशिश की, लेकिन कोलकाता ने 10 करोड़ रुपये तक जाकर अपनी जिद छोड़ दी. दिल्ली कैपिटल्स अपना मूड बनाकर आई थी क्योंकि DC के मैनेजमेंट ने स्टार्क पर सबसे पहली बोली 6.75 करोड़ रुपये की लगाई और अंत में उसी ने 11.75 करोड़ रुपये का दांव खेला. RCB ने भी 11.50 करोड़ रुपये तक कोशिश जरूर की, लेकिन दिल्ली स्टार्क को छोड़ने को तैयार नहीं थी.


मिचेल स्टार्क का IPL 2024 में प्रदर्शन


ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल ने आईपीएल 2024 में कुल 14 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 17 विकेट चटकाए. सीजन के शुरुआती मुकाबलों में बहुत ज्यादा रन लुटाए, जिसके कारण खराब इकॉनमी रेट के चलते उनकी जमकर आलोचना भी हुई. स्टार्क खासतौर पर प्लेऑफ स्टेज में आकर KKR के लिए बहुत प्रभावी साबित हुए और कोलकाता को तीसरे बार आईपीएल चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया.


ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स के पास 73 करोड़ रुपये बचे हुए थे और मिचेल स्टार्क उनके द्वारा मेगा ऑक्शन में खरीदे गए पहले खिलाड़ी रहे. स्टार्क पर 11.75 करोड़ रुपये की बोली के बाद दिल्ली के पर्स में 61.25 करोड़ रुपये बचे हुए हैं.


दिल्ली कैपिटल्स का अपडेटेड स्क्वाड: अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिचेल स्टार्क


यह भी पढ़ें:


IPL 2025 Mega Auction: दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा को गुजरात टाइटंस ने 10.75 करोड़ में खरीदा, अर्शदीप 18 करोड़ में बिके