चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आलराउंडर मोईन अली को भारत का वीजा मिल गया है और वह इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीम के दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने गुरुवार को यह जानकारी दी.


इंग्लैंड का यह खिलाड़ी आज (गुरुवार) ही मुंबई पहुंच जाएगा लेकिन उन्हें अपनी टीम से जुड़ने से पहले तीन दिन तक क्वारंटीन रहना होगा. इस कारण कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शनिवार को होने वाले पहले मैच में वह नहीं खेल पाएंगे.


विश्वनाथन ने बताया है, 'मोईन को वीजा मिल गया है और वह आज मुंबई पहुंच जाएंगे. वह तीन दिन का क्वारंटीन पूरा करने के बाद दूसरे मैच के लिये उपलब्ध रहेंगे.'


बता दें कि पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों के लिये वीजा के तय मानदंडों के कारण मोईन को वीजा मिलने में देरी हुई. मोईन के दादा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के निवासी थे. बाद में वह इंग्लैंड चले गये. मोईन का जन्म इंग्लैंड में हुआ है. वह अक्सर भारत आते रहते हैं.


IPL 2022 का पहला मैच शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में चार बार के चैंपियन CSK और पिछले साल के उप विजेता KKR के बीच खेला जाएगा. CSK को अपना दूसरा मैच 31 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है.


मोईन ने चेन्नई को IPL का चौथा खिताब दिलवाने में अहम भूमिका निभायी थी. इसलिए फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा और रुतुराज गायकवाड़ के साथ उन्हें टीम में रिटेन किया था. मोईन ने पिछले साल आईपीएल में चेन्न्ई की ओर से 15 मैचों में 357 रन बनाए थे और छह विकेट भी चटकाए थे.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: बादशाह ने गाया लखनऊ सुपर जायंट्स का थीम सॉन्ग, जर्सी भी हुई लॉन्च


IPL में दमदार रहा है इन भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन, टीम इंडिया में अब तक नहीं मिला मौका