Video- सिर्फ 19 बॉल में फिफ्टी लगाने वाले मोईन अली ने बोल्ट के ओवर में जड़े 26 रन, चौकों-छक्कों की कर दी बरसात
CSK vs RR के मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई ने 6 विकेट खोकर 150 रन बनाए. मोईन अली ने 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. यह आईपीएल 2022 का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है.
![Video- सिर्फ 19 बॉल में फिफ्टी लगाने वाले मोईन अली ने बोल्ट के ओवर में जड़े 26 रन, चौकों-छक्कों की कर दी बरसात Moeen Ali hit the second fastest half century of IPL 2022 26 runs in one over of Trade Bolt Video- सिर्फ 19 बॉल में फिफ्टी लगाने वाले मोईन अली ने बोल्ट के ओवर में जड़े 26 रन, चौकों-छक्कों की कर दी बरसात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/20/45463acb91a2ae7d0f16594f375f7dbd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CSK vs RR: आईपीएल 2022 के 68वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई ने 6 विकेट खोकर 150 रन बनाए. चेन्नई की इस पारी को मोईन अली ने वन मैन शो बना दिया. उन्होने मात्र 57 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और तीन छक्के लगाए.
अली ने ट्रेंड बोल्ट के एक ओवर में 26 रन जड़ दिए. मोईन ने बोल्ट की पहली गेंद पर छक्का और अगली 5 गेंदों पर 5 चौके जड़ें. उन्होंने 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. यह आईपीएल 2022 का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. इससे पहले पैट कमिंस ने आईपीएल 2022 का सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ा था. कमिंस ने 15 गेंदों में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना अर्धशतक पूरा किया था.
Half-century in JUST 19 balls! 👌 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2022
Moeen Ali is on an absolute roll here at the Brabourne Stadium - CCI. 👍 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/ExR7mrzvFI#TATAIPL | #RRvCSK | @ChennaiIPL pic.twitter.com/sF7Cr18R2s
मोईन अली ने जड़े 26 रन, देखें वीडियो
पहली पारी का हाल
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ 2 रन बना कर बोल्ट का शिकार बन गए. इसके बाद मोईन अली और डेवोन कॉनवे ने टीम को संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की. इस दौरान मोईन अली अपने ही रंग में दिखाई दे रहे थे. उन्होंने मात्र 19 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. इस साझेदारी में ही उन्होंने ही सबसे ज्यादा योगदान दिया. खतरनाक होती इस साझेदारी को अश्विन ने तोड़ा. उन्होंने डेवोन कॉनवे को एलबीडबल्यू आउट किया है. डेवोन कॉनवे ने 14 गेंदों में 16 रन की पारी खेली.
राजस्थान को दिया 151 रनों का लक्ष्य
डेवोन कॉनवे के आउट होने के बाद चेन्नई का मिडिल ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप हो गया. एन जगदीसन 1 रन और अंबाती रायडू 3 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद धोनी और मोईन अली ने टीम को संभाला. इस दौरान धोनी और मोईन अली ने 52 गेंदों पर 51 रन की साझेदारी की. इस दौरान धोनी ने 26 रनों की योगदान दिया. उनके आउट होने के बाद मोईन अली भी आउट हो गए. उन्होंने 57 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद चेन्नई के बल्लेबाज़ आखिरी ओवर में तेज़ी से रन नहीं बना पाए और चेन्नई की टीम 20 ओवर में 150 रन ही बना सकी.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: धोनी के संन्यास न लेने पर सामने आया वसीम जाफर का रिएक्शन, शेयर किया ये खास वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)