Pakistan Pace Unit For T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने बीते रविवार (24 मार्च) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास वापस लेने का एलान किया था. आमिर ने कहा था कि वह जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उपलब्ध रहेंगे. आमिर की वापसी से पाकिस्तान का पेस बॉलिंग अटैक और मज़बूत हो जाएगा? पहले से पाकिस्तान के पास कई क्वालिटी तेज़ गेंदबाज़ हैं, जिसमें आमिर इज़ाफा कर सकते हैं.
हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि आमिर टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं. पाकिस्तान को टी20 विश्व कप से पहले कुछ टी20 सीरीज़ खेलनी हैं. अगर टी20 सीरीज़ में आमिर का चयन होता है तो उनका टी20 विश्व कप में खेलना लगभग तय हो जाएगा.
पाकिस्तान के पास अभी शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ मुख्य पेसर के रूप में मौजूद हैं. इस तिकड़ी में मोहम्मद आमिर चार चांद लगा सकते हैं. आमिर अनुभवी पेसर हैं और उन्होंने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए दुनिया के तमाम बैटर्स को परेशान किया है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आमिर लगातार दुनियाभर में होने वाली टी20 लीग्स खेलते हुए दिखे हैं. ऐसे में टी20 लीग्स का अनुभव आमिर टी20 वर्ल्ड कप में अच्छी तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. 2024 का टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज़ और अमेरिका में खेला जाएगा. आमिर वेस्टइंडीज़ में खेली जाने वाली कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी खेलते हैं.
अब तक ऐसा रहा आमिर का टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर
आमिर ने जून 2009 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने संन्यास का एलान करने से पहले करियर में आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला टी20 के रूप में खेला था, जो 30 अगस्त, 2020 को इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था. आमिर ने 50 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें बॉलिंग करते हुए 21.40 की औसत से 59 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 7.02 इकॉनमी से रन खर्चे.
ये भी पढे़ं...
दुबे-रवींद्र का कहर, रिज़वी के IPL करियर की छक्के से शुरुआत, गुजरात को मिला 207 रन का लक्ष्य