Mohammad Rizwan on Cheteshwar Pujara: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और भारतीय दिग्गज चेतेश्वर पुजारा इस समय काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप में साथ खेल रहे हैं. इस दौरान मोहम्मद रिजवान ने पुजारा की काफी ज्यादा तारीफ की है. पुजारा इस समय शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप में 700 से भी ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होने पुजारा की तुलना पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक युनिस खान से की है. 


पुजारा की तारीफ में पढ़े कसीदे


पाक बल्लेबाज रिजवान पुजारा से काफी ज्यादा प्रभावित नजर आ रहे हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने पुजारा को लेकर कहा था कि मेरी जिंदगी में कांसनट्रेशन के मामले में, मैंने यूनिस भाई को सबसे ऊपर देखा है. इसी वजह से वो सबसे ऊपर है.उसके बाद मैं फवाद आलम को देखता था. लेकिन अब उस समय पर पुजारा हैं और फवाद तीसरे नंबर पर हैं.


उन्होंने आगे कहा कि इंग्लैंड आने के बाद मैंने इसको लेकर पुजारा से बात की थी. इस दौरान उन्होंने मुझसे कहा था कि गेंद के करीब जाकर खेलना चाहिये. ये बात किसी से भी छुपी नहीं हैं. व्हाइट बॉल ज्यादा स्विंग नहीं करती हैं और आप उसे दूर से खेल सकते हैं. 


'ऐसे खिलाड़ियों से सीखना चाहिये'


पुजारा के साथ बल्लेबाजी करने को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे उनके साथ कभी ऐसा नहीं लगा कि हम पहली बार बल्लेबाजी कर रहे हैं. हमने खूब एन्जॉय किया था. वो अच्छे इंसान हैं. उनके फोकस और कांसनट्रेशन का कोई जवाब नहीं है. अगर आप को ऐसे खिलाड़ी से सीखने का मौका मिलें तो आप को ये मौका नहीं छोड़ना चाहिए. 


यह भी पढ़ें : 


CSK vs MI: चेन्नई-मुंबई की प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह, जानें पिच रिपोर्ट


RR vs DC: तीसरे ओवर में ही LBW हो गए थे मिचेल मार्श, रिव्यू नहीं लेना राजस्थान को पड़ गया भारी