Mohammed Shami Reaction: गुजरात टाइटंस के सामने दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट 130 रन बना सकी. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना का फैसला किया था, लेकिन गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों के सामने डेविड वार्नर की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. खासकर, गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खासा प्रभावित किया. मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट झटके. इस तेज गेंदबाज ने फिल साल्ट के अलावा प्रियम गर्ग, रिली रूसो और मनीष पांडे को अपना शिकार बनाया.


मोहम्मद शमी का क्या था प्लान?


बहरहाल, इस शानदार प्रदर्शन के बाद मोहम्मद शमी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. मोहम्मद शमी ने कहा कि आईपीएल 2023 सीजन की शुरूआत से पहले काफी मेहनत की. इस वजह से हम जानते हैं कि विकेट किस तरह से खेल रही है... इसके अलावा हम जानते हैं कि किस लेंग्थ पर गेंदबाजी करना है. उन्होंने कहा कि मैं बस अपने प्लान के मुताबिक गेंदबाजी कर रहा था. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी जिम्मेदारी आक्रामक गेंदबाजी करना और विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को आउट करना है.


मेरा पेट्रोल खत्म हो गया था- मोहम्मद शमी


गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि विकेट निकालना मेरी रणनीति का हिस्सा है. इसके अलावा हमारी टीम की मुख्य रणनीति विपक्षी टीम को शुरूआती झटके देना है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी टीम के सामने मैच जीतने के लिए 131 रनों का लक्ष्य है, मुझे लगता है कि हम रनों का पीछा कर लेंगे. मुझे नहीं लगता कि इस पिच पर गेंद स्विंग या सीम हो रही है. वहीं, मोहम्मद शमी से जब पूछा गया कि क्या आप और गेंदबाजी करना चाहते थे तो इस पर तेज गेंदबाज ने मजाकिया जवाब दिया. मोहम्मद शमी ने जवाब में कहा कि मैं और गेंदबाजी नहीं करना चाहता था, मेरा पेट्रोल खत्म हो गया था.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: पृथ्वी शॉ की बजाए दूसरे खिलाड़ियों को मौका देगी दिल्ली कैपिटल्स, कोच रिकी पोंटिंग ने किया दावा


IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स का हर दांव हो रहा है फेल, फ्लॉप साबित हुई वार्नर-सॉल्ट की जोड़ी