Mohammed Shami Sold to SRH IPL 2025: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. शमी पर चेन्नई सुपर किंग्स से लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी बोली लगाई, लेकिन अंत में SRH ने बाजी मारी. गुजरात टाइटंस ने शमी पर RTM कार्ड खेलने से इनकार कर दिया. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा.
मोहम्मद शमी की बात करें तो उनपर सबसे पहली बोली KKR ने लगाई. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 करोड़ रुपये के बाद बोली को आगे नहीं बढ़ाया. चेन्नई के बाहर होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने दांव खेला, लेकिन 9.50 करोड़ की बोली के बाद LSG भी पीछे हट गया. KKR अब भी रेस में बना हुआ था, जिसने अपनी आखिरी बोली 9.75 करोड़ की लगाई, लेकिन अंत में SRH ने 10 करोड़ रुपये में शमी को खरीदा. गुजरात जायंट्स से पूछा गया, लेकिन उसने शमी पर RTM कार्ड खेलने से इनकार कर दिया.
दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज प्लेयर डेविड मिलर का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये रहा. मिलर के लिए शुरुआत में गुजरात और बेंगलुरु में टक्कर देखी गई. गुजरात के मैनेजमेंट ने 5 करोड़ रुपये पर आकर अपने हाथ खींच लिए. दिल्ली कैपिटल्स भी रेस में आई, लेकिन 7 करोड़ रुपये की बोली तक वह भी बाहर हो गई. मिलर 7.25 करोड़ रुपये में RCB को बिकने ही वाले थे तभी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7.5 करोड़ की बोली लगाकर सारा खेल पलट दिया.
हैदराबाद और लखनऊ के पर्स में कितने पैसे बाकी?
मोहम्मद शमी पर 10 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के पर्स में अभी 35 करोड़ रुपये बचे हुए हैं, दूसरी ओर LSG के पास 34.50 करोड़ रुपये बाकी हैं. शमी चोट के कारण IPL 2024 में नहीं खेल पाए थे, दूसरी ओर मिलर ने पिछले सीजन 9 मैचों में 210 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: