Mohammed Shami Update: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विश्व कप 2023 के बाद से मैदान से दूर चल रहे हैं. शमी चोटिल हो गए थे. अब उन्होंने इंजरी को लेकर अपडेट दिया है. शमी ने पैर की सर्जरी करवाई थी. शमी ने बताया कि सर्जरी के बाद अब टांके कट चुके हैं. वे इसके बाद के प्रोसेस की तैयारी में हैं. शमी आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं. लेकिन वे आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई ने इसको लेकर अपडेट भी दिया था.
दरअसल शमी ने एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''मैं अपनी रिकवरी प्रोग्रेस पर अडेट देना चाहता हूं. मेरी सर्जरी को 15 दिन हो गए हैं और हाल ही में टांके कटवाए हैं. अब मैं आगे के प्रोसेस को लेकर सोच रहा हूं.'' शमी की इस पोस्ट के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी एक्स पर पोस्ट शेयर की. बीसीसीआई ने शमी को जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं दी हैं.
बीसीसीआई ने हाल ही में शमी को लेकर अपडेट दिया था. बोर्ड ने बताया था कि शमी ने 26 फरवरी को एड़ी की सर्जरी करवायी थी. वे बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. शमी आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाएंगे.
शमी गुजरात टाइटंस के अहम गेंदबाजों में से एक हैं. उनका न खेलना टीम के लिए बड़ा झटका है. शमी ने टूर्नामेंट में अभी तक 110 मैच खेले हैं. इस दौरान 127 विकेट भी झटके हैं. शमी का एक आईपीएल मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. शमी पिछले आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. उन्होंने 17 मैचों में 28 विकेट लिए थे. इस दौरान 18.64 का औसत रहा था.
यह भी पढ़ें : ICC Test Ranking 2024: टेस्ट रैंकिंग में अश्विन की बादशाहत, यशस्वी-रोहित की लंबी छलांग