Mohammed Siraj Bowled Rohit Sharma: बीते शनिवार IPL 2025 में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का मैच खेला गया. गुजरात ने अपने होम ग्राउंड पर MI को 36 रनों से हरा दिया है. मगर गुजरात की इस जीत से ज्यादा रोहित शर्मा का एक पुराना बयान चर्चा में है. दरअसल कप्तान रोहित समेत भारतीय टीम मैनेजमेंट का कहना था कि सिराज पुरानी गेंद से ज्यादा प्रभावी गेंदबाजी नहीं कर पाते. इस कारण सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड से बाहर रखा गया था. मगर आईपीएल 2025 के मैच में जब सिराज ने रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड किया तो सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है.
रोहित शर्मा क्लीन बोल्ड
मुंबई इंडियंस को 197 रनों का लक्ष्य मिला था. जवाब में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और रायन रिकेल्टन ओपनिंग करने आए थे. गुजरात के लिए गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद सिराज ने की थी. रोहित ने उनके ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार 2 चौके लगाए. मगर चौथी गेंद पर 'हिटमैन' चकमा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए. बता दें कि इससे पहले आईपीएल 2025 के अपने शुरुआती मैच में रोहित चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शून्य के स्कोर पट आउट हो गए थे.
छिड़ गई तीखी बहस, हुआ विवाद
चूंकि रोहित शर्मा ने कहा था कि मोहम्मद सिराज पुरानी गेंद से ज्यादा प्रभावी नहीं हैं. अब उसी गेंदबाज ने रोहित को चारों खाने चित्त करके क्लीन बोल्ड किया है. इस विषय पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. कुछ लोगों का कहना है कि सिराज ने यह विकेट लेकर अपना बदला पूरा किया है. वहीं एक व्यक्ति ने रोहित पर तंज कसते हुए कहा कि रोहित नई गेंद के खिलाफ ज्यादा प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं.
आपको याद दिला दें कि IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए डेब्यू करने से पूर्व एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद सिराज से रोहित शर्मा के बयान के संदर्भ में सवाल पूछा गया था. सिराज ने अपने बचाव में कहा था कि वो नई और पुरानी गेंद से भी घातक गेंदबाजी करने में सक्षम हैं.
यह भी पढ़ें: