इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज का शानदार गेंदबाजी करना जारी है. सिराज ने गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में निर्णायक भूमिका निभाते हुए चार ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. सिराज इसके साथ ही पर्पल कैप होल्डर बनने में भी कामयाब रहे. सिराज ने अपने बुरे दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे लॉकडाउन ने उनकी किस्मत को बदल दिया.
पर्पल कैप मिलने पर सिराज ने कहा, ''2016 में भुवनेश्वर कुमार को पर्पल कैप मिला था. हालांकि भुवी के स्थान पर मैंने पर्पल कैप को लिया था. उसी वक्त मैंने किसी दिन पर्पल कैप को हासिल करने का सपना देखा. अब यह मुझे मिली है तो अच्छा लग रहा है.''
सिराज ने अपनी कामयाबी का राज भी खोला. सिराज ने कहा, ''2019 का आईपीएल मेरे लिए बहुत बुरा साबित हुआ. मैं बहुत महंगा साबित होता था. लेकिन लॉकडाउन ने मुझे बदल दिया. मैंने लॉकडाउन के दौरान जिम किया और गेंदबाजी की जमकर प्रैक्टिस की. वनडे में मुझे कामयाबी मिली. उसी कामयाबी को मैंने आईपीएल में दोहराने की कोशिश की है.''
कप्तान कोहली के भरोसे पर खरे उतरे
सिराज पहले भी अपनी कामयाबी का श्रेय विराट कोहली को दे चुके हैं. 2019 में बेहद खराब प्रदर्शन के बावजूद कप्तान विराट कोहली की वजह से आरसीबी ने सिराज को रिटेन रखा. 2020 में सिराज इस भरोसे पर खरा उतरे और उसके बाद से उन्होंने दोबारा कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
सिराज आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की वजह से 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए टेस्ट में भी डेब्यू करने में कामयाब रहे थे. सिराज इस वक्त वनडे और टेस्ट में भारत के फंर्ट लाइन बॉलर बन चुके हैं.
बता दें कि सिराज ने आरसीबी की कामयाबी में भी अहम भूमिका निभाई है. सिराज पावरप्ले में कसी हुई गेंदबाजी करते हैं और इसी वजह से विरोधी टीम दबाव में आ जाती है.