PBKS Debutant Mohit Rathee: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 14वां मैच 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम हुए इस मुकाबले में सनराइजर्स ने पंजाब को 8 विकेट से हराया. आईपीएल 2023 में एडेन मार्करम की टीम की यह पहली जीत थी. जबकि पंजाब किंग्स की 16वें सीजन में यह पहली हार थी. इससे पहले शिखर धवन की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को हराया था. इस मैच में पंजाब किंग्स के लिए मोहित राठी ने डेब्यू किया. हालांकि उनका डेब्यू मैच यादगार नहीं रहा. फिर भी मैच में 1 रन बनाने वाले मोहित राठी का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. आइए आपको मोहित राठी के बारे में बताते हैं. 


हरियाणा से ताल्लुक


मोहित राठी का जन्म 13 जनवरी 1999 को हरियाणा के रोहतक में हुआ. 24 वर्षीय मोहित ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं. वह लेग स्पिनर हैं. घरेलू क्रिकेट में वह सर्विसेज टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. दिसंबर 2022 में उन्होंने झारखंड के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. वह अब तक 4 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं. आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने मोहित को उनके बेस प्राइज 20 लाख रुपये में खरीदा. जबकि 9 अप्रैल 2023 को उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला. 


अर्जुन तेंदुलकर को कर चुके हैं आउट


मोहित राठी रणजी ट्रॉफी मैच में अर्जुन तेंदुलकर को आउट कर चुके हैं. उन्होंने यह करिश्मा इसी साल गोवा के खिलाफ मैच में किया था. दरअसल अर्जुन तेंदुलकर गोवा की टीम का हिस्सा थे. मोहित राठी ने अब तक 4 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक समेत 138 रन बनाए हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 69 रन है. इसके अलावा वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 विकेट भी ले चुके हैं. 


पहले आईपीएल मैच में रचा इतिहास


मोहित राठी अपने डेब्यू आईपीएल मैच में ही इतिहास बनाने में सफल रहे. दरअसल वह 11वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे. उन्होंने कप्तान शिखर धवन के साथ 10वें विकेट के लिए 30 गेंद में 55 रन की पार्टनरशिप की. यह आईपीएल इतिहास में 10वें विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड अंकित राजपूत और टॉम करन के नाम था. इन दोनों ने 2020 में दसवें विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी की थी. शिखर धवन इस मुकाबले में 99 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं मोहित राठी ने 2 गेंद पर 1 रन बनाया. लेकिन इस दौरान मोहित ने क्रीज पर 25 मिनट बिताए. 


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: केकेआर के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने रिंकू सिंह की तारीफ में पढ़े कसीदे, देखें वायरल Video