Mohit Sharma Comeback: भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने IPL 2023 में गुरुवार (13 अप्रैल) रात को खेले गए मुकाबले में निर्णायक भूमिका अदा की. गुजरात टाइटंस के इस गेंदबाज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ चार ओवर में महज 18 रन देकर दो विकेट झटके. उनकी इस गेंदबाजी के बदौलत पंजाब की टीम 153 रन का स्कोर ही बना पाई, जो चेज़ करने के लिए इतना मुश्किल नहीं था. गुजरात टाइटंस ने यह मैच 6 विकेट से जीता और मोहित शर्मा 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुने गए.
मोहित शर्मा के लिए यह 'प्लेयर ऑफ दी मैच' अवॉर्ड वाकई बड़े मायने रखता है. ऐसा इसलिए क्योंकि पूरे तीन साल बाद उन्हें आईपीएल का कोई मैच खेलने का मौका मिला. इससे पहले उन्होंने IPL 2020 में केवल एक मैच खेला था. यहां से वह कुछ ऐसे बाहर हुए कि अब जाकर उन्हें IPL में किसी टीम की प्लेइंग-11 का हिस्सा बनने का मौका मिला. अच्छी बात यह रही कि उनकी वापसी धमाकेदार रही.
2013 में ही हो गया था इंटरनेशनल डेब्यू
मोहित शर्मा एक वक्त टीम इंडिया की वनडे स्क्वाड का भी अहम हिस्सा रह चुके हैं. 2013 से 2015 के बीच उन्होंने भारतीय टीम के लिए 26 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने 8 टी20 इंटरनेशनल भी खेले हैं. उनके नाम कुल 37 इंटरनेशनल विकेट दर्ज है. मोहित का इंटरनेशनल डेब्यू IPL 2013 में धमाकेदार गेंदबाजी के चलते हुआ था.
रणजी में चमके तो धोनी ने CSK के लिए चुना
मोहित 2012-13 रणजी सीजन में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उनकी तेज गेंदबाजी CSK कैंप को भाई और IPL 2013 के लिए धोनी ने उन्हें अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया. यहां धोनी ने उन्हें नई गेंद भी थमाई. अपने पहले IPL सीजन में मोहित ने 20 विकेट चटकाए. यही कारण रहा कि उन्हें इसी साल इंटरनेशनल डेब्यू का भी मौका मिला.
IPL 2017 तक चला मोहित का जादू
मोहित ने इसके बाद लगातार चेन्नई के लिए अहम गेंदबाज की भूमिका निभाई. IPL 2017 तक वह अपनी गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करते रहे. लेकिन यहीं से उनका खराब फॉर्म शुरू हुआ और IPL 2018 से लेकर IPL 2020 तक उन्हें केवल 11 मैच खेलने का मौका मिला. IPL 2021 और IPL 2022 में वह मैदान से गायब रहे. हालत यह थी कि टीम इंडिया का यह गेंदबाज एक नेट बॉलर बनकर रह गया था. बहरहाल, 34 वर्षीय मोहित ने एक बार फिर दमदार वापसी की है और उम्मीद है कि वह आगे टीम में बने रहेंगे.
यह भी पढ़ें...