IPL 2020: मुंबई इंडियंस के खिलाफ काली पट्टी बांधकर उतरे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी, जानिए वजह
मुंबई इंडियंस ने पहले क्वॉलीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हरा दिया है. मुंबई के खिलाफ कल के मुकाबले में दिल्ली के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर उतरे. पढ़ें दिल्ली के खिलाड़ियों ने ऐसा क्यों किया...
आईपीएल के 13वें सीजन के पहले क्वॉलिफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी. दरअसल दिल्ली के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के पिता महिपाल शर्मा का निधन हो गया है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसा किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोहित शर्मा यूएई में जारी आईपीएल टूर्नामेंट को छोड़कर भारत लौट रहे हैं. हालांकि इस बारे में दिल्ली फ्रैंचाइजी ने कोई बयान नहीं जारी किया है.
मोहित शर्मा ने खेला है सिर्फ एक मैच
दिल्ली के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने इस आईपीएल में सिर्फ एक मैच खेला है. उन्हें 20 सितंबर को दिल्ली ने अपने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उतारा था. इस मैच में शर्मा ने एक विकेट चटकाया था. दिल्ली की टीम ने इस मुकाबले में पंजाब की टीम को सुपर ओवर में हराया था.
मुंबई ने दिल्ली को 57 रनों से हराया
चार बार के आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से करारी शिकस्त देकर छठी बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में प्रवेश किया. मौजूदा चैंपियन मुंबई ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 200 रन का मजबूत स्कोर बनाया. इसके जवाब में दिल्ली की टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना पाई. मुंबई इससे पहले 2010, 2013, 2015, 2017 और 2019 में भी फाइनल में पहुंचा था.
दिल्ली को मिलेगा एक और मौका
दिल्ली का सफर अभी समाप्त नहीं हुआ है. वह दूसरे क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ेगा. रविवार को अबु धाबी में क्वॉलिफायर-2 खेला जाना है. फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को दुबई में होना है.
IPL 2020 RCB vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करेंगे विराट कोहली
IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुमराह ने बरपाया कहर, रबाडा को पीछे छोड़ पर्पल कैप पर कब्जा जमाया