IPL 2023: आईपीएल फाइनल गंवाने के बाद क्यों उड़ गई मोहित शर्मा की नींद?
IPL 2023: मोहित शर्मा के कंधों पर गुजरात को विजेता बनाने की जिम्मेदारी थी. मोहित शर्मा हालांकि आखिरी दो बॉल फेंकते हुए चूक गए.
![IPL 2023: आईपीएल फाइनल गंवाने के बाद क्यों उड़ गई मोहित शर्मा की नींद? Mohit Sharma not able to sleep after IPL 2023 final lose against CSK IPL 2023: आईपीएल फाइनल गंवाने के बाद क्यों उड़ गई मोहित शर्मा की नींद?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/01/75c8833eef9265209b2c2f480c043e531685593083493127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में गुजरात टाइटन्स ने शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने के बावजूद सीएसके के हाथों बेहद ही रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को हार का सामना करना पड़ा. गुजरात टाइटन्स की टीम हार के सदमे से अब तक बाहर नहीं निकल पाई है. फाइनल मैच का आखिरी ओवर डालने वाले मोहित शर्मा ने बताया कि हार के बाद उनकी नींद उड़ गई.
मोहित शर्मा ने बताया कि हार के बाद उनके दिमाग में सिर्फ एक ही बात चलती रही. गुजरात के तेज गेंदबाज ने कहा, ''मेरे दिमाग में यह बात बिल्कुल साफ थी कि मुझे क्या करना है. मैंने इस तरह की स्थिति के लिए प्रैक्टिस की थी. इसलिए मैंने लगातार यॉर्कर डालने की कोशिश की.''
कप्तान हार्दिक पांड्या फाइनल ओवर से पहले मोहित शर्मा का प्लान जानना चाहते थे. मोहित शर्मा ने बताया, ''वो मेरा प्लान ऑफ एक्शन जानना चाहते थे. मैंने उन्हें बताया कि मैं यॉर्कर डालने की कोशिश करुंगा. लोग अब कुछ भी कह रहे हैं. लेकिन इन बातों का कोई मतलब नहीं है. मैं जानता था कि मुझे क्या करना है.''
मोहित शर्मा ने की शानदार वापसी
सीएसके को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी. पहली चार गेंद में मोहित शर्मा ने सिर्फ तीन रन खर्च किए और ऐसा लग रहा था कि मैच अब गुजरात के पाले में आ चुका है. लेकिन आखिरी दो गेंद में जडेजा ने छक्का और चौका लगाकर सीएसके को जीत दिला दी.
इसी बात को लेकर मोहित शर्मा ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, ''मैं सो ही नहीं पाया. सोचता रहा कि क्या ऐसा अलग करता हम मैच जीत जाते. अगर में ऐसी या वैसी बॉल डालता तो क्या होता. यहअच्छी फीलिंग नहीं थी. कुछ तो मिसिंग है. मैं इससे बाहर निकलने की कोशिश कर रहा हूं.''
बता दें कि मोहित शर्मा ने इस सीजन के जरिए आईपीएल में शानदार वापसी की. मोहित शर्मा 16वें सीजन में 27 विकेट लेने में कामयाब रहे और उन्होंने गुजरात को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)