PBKS vs GT: गुजरात टाइटंस के नेट बॉलर से मैच विनर बनने तक के सफर पर क्या बोले मोहित शर्मा?
Mohit Sharma Comeback: मोहित शर्मा को पूरे तीन साल बाद IPL मुकाबला खेलने का मौका मिला. CSK का यह पूर्व स्टार गेंदबाज पिछले साल गुजरात टाइटंस के लिए महज एक नेट बॉलर था.
Mohit Sharma on Net Bowling: भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने IPL 2023 में गुरुवार (13 अप्रैल) रात को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस के लिए मैच जिताऊ परफॉर्मेंस दी. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट झटके. अपनी इस दमदार गेंदबाजी की बदौलत वह 'प्लेयर ऑफ दी मैच' भी चुने गए. यहां खास बात यह थी कि मोहित ने पूरे तीन साल बाद IPL में वापसी की थी. IPL 2014 के पर्पल कैप विनर और वर्ल्ड कप 2015 में भारतीय टीम की स्क्वाड का हिस्सा रहे मोहित के लिए पिछले तीन साल बेहद खराब रहे थे.
साल 2013 में IPL डेब्यू करने वाले मोहित शर्मा ने साल 2017 तक IPL में खूब धूम मचाई. इस दौरान उन्हें इंटनरनेशनल मुकाबले खेलने का भी मौका मिला. लेकिन 2017 से इस खिलाड़ी का परफॉर्मेंस कुछ ऐसा गिरता गया कि IPL 2019 और 2020 में इन्हें केवल एक-एक मैच में ही मैदान पर उतरने का मौका मिला. उनकी बैक इंजरी भी इसका बड़ा कारण रही. इसके बाद अगले दो सीजन में तो वह अनसोल्ड ही रहे.
हालत यह थी कि पिछले सीजन में वह गुजरात टाइटंस के लिए केवल एक नेट बॉलर की भूमिका निभा रहे थे. गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों को नेट पर प्रैक्टिस कराने के दौरान उन्होंने जमकर मेहनत की और नतीजा यह हुआ कि इस बार के ऑक्शन में गुजरात फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदा और तीन साल बाद उन्हें फिर से IPL मैच खेलने का मौका भी दिया.
नेट बॉलर से मैच विनर बनने पर क्या बोले मोहित?
गुजरात टाइटंस के लिए अपने डेब्यू मैच में जब मोहित ने लाजवाब गेंदबाजी की तो इनिंग ब्रेक के दौरान उनसे पिछले सीजन में नेट बॉलर बनने से लेकर इस सीजन में मैच विनर बनने तक के सफर से जुड़ा सवाल किया गया. इस पर मोहित ने खुले दिल से अपनी बात रखी.
मोहित ने कहा, 'मेरी बैक सर्जरी हुई थी. इसके बाद मैंने पिछले साल घरेलू क्रिकेट खेला था. बहुत से लोगों को यह बात पता नहीं थी. मुझे आशु भाई (आशीष नेहरा) का कॉल आया था. उन्होंने कहा था कि तुम्हें टीम के साथ रहना चाहिए, अगर कोई चोटिल होता है तो तुम्हें चांस मिल सकता है. निश्चित तौर पर अगर आप अपने क्रिकेट को और बेहतर करना चाहते हैं तो आपको लगातार प्रैक्टिस करनी होती है. मुझे लगा मैं घर पर बैठकर क्या ही करूंगा. तो मैंने यहां आकर अभ्यास जारी रखा. नेट बॉलर बनना कोई गलत बात नहीं है. इससे आपको अच्छा एक्सपोजर मिलता है. आपको अच्छे खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है. मुझे लगता है कि मेरे लिये यह अच्छा रहा.'
यह भी पढ़ें...