IPL Final 2023, CSK vs GT: आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला किसी फिल्मी कहानी के रोमांच से कम नहीं था. इस मुकाबले ने यह साबित कर दिया कि जब तक मैच पूरा ना हो जाए परिणाम को लेकर कुछ भी तय नहीं किया जा सकता. चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी. लेकिन पहली 4 गेंदों पर वह सिर्फ 3 रन ही बनाने में कामयाब हो सके. इसके बाद जडेजा ने मोहित शर्मा के ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर एक छक्का और चौका लगाते हुए चेन्नई को 5वीं बार विजेता बना दिया.


मोहित शर्मा ने पूरे सीजन के दौरान अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया था. आखिरी ओवर में भी उन्होंने जिस तरह की बॉलिंग की उसकी सभी तारीफ कर रहे हैं. लेकिन मोहित को अब टीम को जीत ना दिला पाने का दर्द है. मैच के बाद उनके चेहरे पर साफतौर पर मायूसी देखने को मिली.


फाइनल मुकाबले के बाद अब मोहित शर्मा ने अपने दर्द को बयां किया है. इंडियन एक्सप्रेस को दिए बयान में मोहित ने कहा कि मैं अपने प्लान को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट था. मैं नेट्स पर लगातार उन सभी स्थिति को ध्यान में रखते हुए कई बार अभ्यास कर चुका हूं. इसीलिए मैने सिर्फ यॉर्कर गेंद करने पर अपना ध्यान लगाया और इसके लिए मैं पूरी तरह से आत्मविश्वास में था.


आखिर 2 गेंदों पर कप्तान हार्दिक को अपने प्लान के बारे में बताया


अपने बयान में मोहित ने आगे कहा कि मैने ओवर की शुरुआती 4 गेंदें यॉर्कर डाली और सिर्फ 3 रन ही दिए. इसके बाद कप्तान हार्दिक ने मुझसे आखिरी 2 गेंदों के प्लान के बारे में पूछा. इसपर मैने उनसे मैं फिर से यॉर्कर फेंकने की करूंगा. मुझे पता था कि मैं क्या करना चाहता हूं. लेकिन मैं ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सका.


मोहित ने आगे कहा कि मैं हार के बाद सो नहीं सका था. सोचता रहा क्या अलग कर सकता था जिससे मैच में अपनी टीम को जीत दिला पाता. क्या होता यदि मैं कोई दूसरी गेंद फेंकने की कोशिश करता? यह सही नहीं है, ऐसा लग रहा है कि कुछ मिसिंग है. लेकिन हमें आगे बढ़ने की कोशिश करनी होगी.


 


यह भी पढ़ें...


CSK vs GT Final: चेन्नई के चैंपियन बनने के बाद रिवाबा ने छुए पैर तो देखें कैसे जडेजा ने लगा लिया गले, वीडियो वायरल