IPL 2024: मोहिसन ने उड़ाए रचिन रवींद्र के होश, देखें कैसे पलक झपकते ही स्टम्प्स में घुसी बॉल
LSG vs CSK: रचिन रवींद्र को मोहसिन खान ने बेहद शानदार अंदाज में क्लीन बोल्ड कर दिया है. रवींद्र पिछले कई मैचों में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.
LSG vs CSK: लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया. CSK की ओर से रचिन रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड़ ने ओपनिंग की. इस मैच में रवींद्र अपनी पारी की पहली ही गेंद पर इस तरह से बोल्ड हुए कि गिल्लियां तितर बितर हो गईं. मोहसिन खान की गेंद पर रवींद्र इससे पहले कोई मूवमेंट कर पाते तब तक गेंद गिल्लियां बिखेर चुकी थी. इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने मात्र 4 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया. यह आईपीएल में पहला मौका है जब रचिन रवींद्र शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे हैं.
पारी का पहला ओवर मैट हेनरी डालने आए. उनकी सभी 6 गेंद अजिंक्य रहाणे ने खेलीं, लेकिन दूसरे ओवर में मोहसिन खान के सामने रचिन रवींद्र थे. मोहसिन ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर रवींद्र को आउट किया है. आपको बता दें कि रवींद्र ने आईपीएल 2024 में अपने पहले 2 मैचों में 37 रन और 46 रन की तूफानी पारी खेलकर दिखाया था कि वो पूरे सीजन में इसी तरह गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख सकते हैं. मगर उसके बाद रवींद्र 5 मैचों में केवल 50 रन बना पाए हैं और बड़े शॉट्स खेलने में भी संघर्ष कर रहे हैं.
Mohsin Khan You Beauty 😍. What a Delivery 🔥
— GSMS Media (@GsmsMedia) April 19, 2024
- Rachin Ravindra failure yet another time.#CSKvsLSGpic.twitter.com/OtqCtry5NR
रचिन रवींद्र को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा था. ये उनका आईपीएल डेब्यू सीजन है और वो अभी तक मौजूदा सीजन में 6 मैच खेलकर 133 रन बना पाए हैं, लेकिन विकेट चटकाने के मामले में काफी बेहतर होते जा रहे हैं. रवींद्र ने 133 रन बनाने के अलावा 7 विकेट भी लिए हैं. रवींद्र के ना चलने से चेन्नई सुपर किंग्स का टॉप ऑर्डर कमजोर दिखाई लगा है. हालांकि रवींद्र ज्यादा रन ना बना पाए हों, लेकिन उनका बाउंड्री प्रतिशत भी काफी अच्छा रहा है.
यह भी पढ़ें:
IND VS PAK: T20 वर्ल्ड कप 2024 के पोस्टर बॉय बने शुभमन-शाहीन, गायब हुआ कोहली का चेहरा?