IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग या किसी भी टी20 मैच में 200 रन का आंकड़ा पार करना किसी टीम के लिए आसान काम नहीं है. चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने हाल ही में तूफानी पारियां खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 206 रन बनाए थे और इस मैच में CSK ने 63 रन से जीत दर्ज की थी. उनसे पहले आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स vs सनराइजर्स हैदराबाद मैच में दोनों पारियों में 200 से अधिक रन बने थे. क्या आपने कभी सोचा है कि आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 200 रन का आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड किस टीम के नाम है. RCB की बल्लेबाजी लाइन-अप हमेशा शानदार रही है, लेकिन इस रिकॉर्ड के मामले में वो भी काफी पीछे हैं.


CSK ने बनाए हैं सबसे ज्यादा बार 200 रन


CSK ने आईपीएल के इतिहास में अपने सबसे पहले मैच यानी 19 अप्रैल, 2008 को पंजाब किंग्स के खिलाफ 240 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था. इस मैच में माइकल हसी ने मात्र 54 गेंद में 116 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और मैच में 33 रन से जीत भी दर्ज की थी. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज तक कुल 29 बार 200 या उससे अधिक रन का स्कोर बना चुकी है. CSK 2023 में आईपीएल चैंपियन बनी थी और उस सीजन में टीम ने एक या दो बार नहीं बल्कि 5 बार 200 रन के आंकड़े को पार किया था. ये दर्शाता है कि चेन्नई ने पिछले सीजन में किस तरह अपना दबदबा बनाकर रखा था.


इस मामले में दूसरे स्थान पर RCB है, जिसने 24 बार किसी एक पारी में 200 या उससे अधिक रन बनाए हैं. विराट कोहली, एबी डी विलियर्स और क्रिस गेल समेत कई दिग्गज खिलाड़ी RCB के लिए खेल चुके हैं, लेकिन सबसे ज्यादा बार 200 रन बनाने के मामले में वो अब भी CSK से काफी पीछे हैं. आईपीएल के इतिहास में किसी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी RCB के ही नाम है. उन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263 रन का स्कोर खड़ा किया था.


तीसरा स्थान मुंबई इंडियंस के पास है, जिसे रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में 5 बार चैंपियन बनाया है, लेकिन मुंबई की टीम केवल 22 बार 200 रन के आंकड़े को छू पाई है. मुंबई द्वारा आईपीएल में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर 235 रन है, जो उन्होंने 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाया था.


यह भी पढ़ें:


SRH VS MI: रोहित ने हर्षित का मजाक उड़ाते हुए मयंक को दिया 'फ्लाइंग किस', हैदराबाद ने डिलीट की फोटो