IPL की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेगा ऑक्शन 2022 के पहले केएल राहुल को 17 करोड़ में अपने ड्राफ्ट में शामिल किया था. इस राशि के साथ केएल राहुल IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट के बराबर पहुंच गए थे. विराट कोहली को RCB ने साल 2018 में 17 करोड़ में रिटेन किया था. साल 2018 से 2021 तक उन्हें 17 करोड़ ही मिलते रहे. इस दौरान विराट ही IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी थे. हालांकि इस बार विराट को मिलने वाली राशि में 2 करोड़ की कटौती हुई है. उन्हें 15 करोड़ में रिटेन किया गया है.


विराट और केएल राहुल के बाद ये रहे हैं सबसे महंगे खिलाड़ी
IPL में विराट और केएल राहुल के बाद सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को 2021 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा था. हालांकि हाल ही में इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास ले लिया है.


चौथे नंबर पर हैं चार खिलाड़ी
साल 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने युवराज के लिए उस समय तक की सबसे महंगी बोली लगाई थी. दिल्ली फ्रेंचाइजी ने युवराज को 16 करोड़ में खरीदा था. विराट कोहली को 2018 में 17 करोड़ में रिटेन करने से पहले तक युवराज ही IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी थे. अब वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उनके साथ इस नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत मौजूद हैं. इस बार मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा और चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविन्द्र जडेजा और दिल्ली ने पंत को 16-16 करोड़ में रिटेन किया है.


टॉप-10 में ये हैं बाकी महंगे खिलाड़ी
इस लिस्ट में आठवें नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कैप्टन पैट कमिंस का नाम आता है. पैट को 2020 की नीलामी में KKR ने 15.50 करोड़ में खरीदा था. नौवें नंबर पर इस बार नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले इशान किशन आते हैं. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ में खरीदा है. दसवें स्थान पर 2 खिलाड़ी आते हैं. इसमें हार्दिक पांड्या और राशिद खान के नाम हैं. दोनों ही खिलाड़ियों को गुजरात टाइटंस ने इस बार की नीलामी के पहले ही 15-15 करोड़ में अपने ड्राफ्ट में शामिल कर लिया था.


यह भी पढ़ें..


IPL: जब CSK ने लगातार चार IPL मैच गंवाने के बाद जीता था टाइटल, ऐसा रहा था सफर


IPL 2022: ये हैं IPL के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दस बल्लेबाज़, लिस्ट में पांच भारतीय