IPL 2022 सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ पुणे में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पैट कमिंस ने 14 गेंदों पर 50 रन बनाए. इस तरह पैट कमिंस IPL इतिहास में 14 बॉल पर 50 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. इससे पहले पंजाब किंग्स (PBKS) की तरफ से खेलते हुए केएल राहुल यह कारनामा किया था. पैट कमिंस आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन टेस्ट बॉलर हैं.


आज हम बात करेंगे IPL इतिहास में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की.


IPL में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले टॉप-5 गेंदबाज


1- प्रशांत परमेश्वरन


IPL 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरला (KTK) के गेंदबाज प्रशांत परमेश्वरन के 1 ओवर में 37 रन बने थे. यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के खिलाफ था. कोच्चि टस्कर्स केरला (KTK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के बीच यह मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था.


2- हर्षल पटेल


IPL 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के बॉलर हर्षल पटेल के 1 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के रविन्द्र जडेजा ने 37 रन बनाए थे. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था.


3- डेनियल सैम्स


IPL 2022 में डेनियल सैम्स के 1 ओवर में 35 रन बने थे. यह मैच मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच पुणे एमसीए स्टेडियम में खेला गया था.


4- रवि बोपारा


IPL 2010 में रवि बोपारा के 1 ओवर में 33 रन बने थे. यह मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच ईडेन गार्डेन में खेला गया था.


5- परविंदर अवाना


IPL 2014 सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के गेंदबाज परविंदर अवाना के 1 ओवर में 33 रन बने थे. यह मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था.