IPL Auction 2022: महा नीलामी में कौन बनेगा सबसे महंगा खिलाड़ी? ये हैं टॉप-7 उम्मीदवार
IPL Mega Auction 2022: IPL का मेगा ऑक्शन 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित हो रहा है. इसमें 590 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी.
Most Expensive Player in Auction: IPL की महा नीलामी (Mega Auction) शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों का वक्त बाकी रह गया है. इस बार नीलामी में 590 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. इनमें 48 खिलाड़ी वे हैं, जिनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. इसी सबसे महंगी कैटगरी में से IPL का सबसे महंगा बिकने वाला खिलाड़ी (Most Expensive Player) निकलने की उम्मीद है. हालांकि कुछ खिलाड़ी कम बेस प्राइस वाली कैटेगरी में भी हैं, जिनके IPL के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने की संभावना जताई जा रही है.
1. श्रेयस अय्यर: टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन श्रेयस अय्यर के इस बार नीलामी में सबसे महंगे बिकने के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि श्रेयस एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक बेहतर कप्तान भी साबित हो चुके हैं. IPL की जिन तीन टीमों (RCB, KKR और पंजाब किंग्स) ने अभी तक अपने कप्तान नहीं चुने हैं, वे श्रेयस पर दांव लगा सकती हैं. ऐसे में श्रेयस पर बोली लंबी खींच सकती है. श्रेयस ने अब तक IPL के 87 मैचों में 31.67 की औसत से 2375 रन बनाए हैं. दिल्ली ने उन्हें 7 करोड़ में खरीदा था.
2. डेविड वॉर्नर: ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज बल्लेबाज भी IPL नीलामी का सबसे महंगा खिलाड़ी बन सकता है. टी-20 वर्ल्ड कप में लाजवाब प्रदर्शन इसके पीछे बड़ा कारण है. टी-20 वर्ल्ड कप में वॉर्नर के बल्ले ने लगभग हर मैच में खूब रन उगले थे. यह खिलाड़ी 'प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट' रहा था. इसके साथ ही IPL में भी उनका रिकॉर्ड लाजवाब रहा है. वॉर्नर IPL के 150 मैचों में 140 की स्ट्राइक रेट और 41.59 की औसत से 5449 रन बना चुके हैं. ऐसे में वॉर्नर पर बोली 10 करोड़ पार तो जाना तय दिखाई दे रही है.
3. ईशान किशन: 23 साल का यह विकेटकीपर बल्लेबाज साल 2018 में 6.40 करोड़ में बिका था. मुंबई के साथ पिछले दो सीजन में इस खिलाड़ी ने 40 से ज्यादा एवरेज और 140 से ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ 757 रन जड़े हैं. पिछले सीजन में सनराइजर्स के खिलाफ 16 गेंद में ताबड़तोड़ पचास रन की पारी देखने काबिल थी. ऐसे में इस खिलाड़ी के लिए फ्रेंचाइजी दिल खोलकर पैसा लुटा सकती है.
4. जेसन होल्डर: वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 7.4 की बॉलिंग औसत से 15 विकेट चटकाए थे. IPL में सनराइजर्स की ओर से खेलते हुए यह खिलाड़ी अपना दमखम दिखा चुका है. IPL 2020 में होल्डर ने 7 मैच में 14 विकेट हासिल किए थे. पिछले सीजन में भी इस खिलाड़ी ने 16 विकेट चटकाए थे. दमदार गेंदबाजी के साथ-साथ यह खिलाड़ी लंबे-लंबे छक्के भी खूब जमाता है. इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर यह खिलाड़ी 'मैन ऑफ दी सीरीज' रहा था. भारत में खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इस खिलाड़ी ने अर्धशतक लगाया था. ऐसे में जेसन होल्डर के लिए IPL फ्रेंचाइजी में जमकर होड़ मच सकती है.
5. युजवेंद्र चहल: IPL में 2014 के बाद युजवेंद्र चहल के नाम सबसे ज्यादा (139) विकेट हैं. नियमित तौर पर परफार्मेंट में उन्हें केवल राशिद खान ही टक्कर देते हैं. 2018 में RCB ने चहल को 6 करोड़ में रिटेन किया था. इस बार यह खिलाड़ी और ज्यादा में बिक सकता है. भारतीय परिस्थितियों में ऐसा स्पिनर हर टीम के लिए जरूरी हो जाता है. हाल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी यह गेंदबाज दमदार प्रदर्शन कर रहा है.
6. शाहरुख खान: इस अनकैप्ड खिलाड़ी का बेस प्राइस महज 40 लाख है लेकिन इनकी मैच का रूख पलटने की काबिलियत इन्हें इस नीलामी का सबसे महंगा खिलाड़ी बना सकती है. 6 फुट 4 इंच का यह खिलाड़ी छठे या सातवें नंबर पर आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर फिनिशर की भूमिका अच्छे से अदा कर सकता है. इस खिलाड़ी की तुलना आंद्रे रसेल, कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों से की जाती है. तमिलनाडु के इस खिलाड़ी का 20 ओवर्स की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पिछले दो सीजन में स्ट्राइक रेट 180 से ऊपर का रहा है. ऐसे में शाहरुख को अपने पाले में करने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच बड़ी होड़ मच सकती है.
7. दीपक चाहर: टीम इंडिया का यह ऑलराउंडर भी IPL नीलामी में रिकॉर्ड दाम पा सकता है. गेंदबाजी स्किल के साथ-साथ यह खिलाड़ी दमदार शॉट लगाने में भी माहिर है. अब तक IPL के 63 मैचों में दीपक 59 विकेट चटका चुके हैं. श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 69 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी दीपक के बल्ले से 54 रन की शानदार पारी निकली थी.
यह भी पढ़ें..
Rohit Sharma की कप्तानी पर Punjab Kings का मजेदार ट्वीट, 'मैं फिल्ड सेट करूंगा तो पता लागूगा'