IPL: एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय
हम आपको आईपीएल इतिहास के ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक सीजन सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, क्रिस गेल और माइक हसी शामिल हैं.
most runs in a series in ipl: आईपीएल 2022 अब अपने अंतिम चरण में है. गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंच चुकी है वहीं 3 टीमें जल्द ही फाइनल की जंग के लिए तैयार होंगी. हर सीजन की तरह इस बार भी इंडियन प्रीमियर लीग में रनों की बरसात हो रही है. मौजूदा सीजन में अब तक जोस बटलर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस खबर में हम आपको आईपीएल इतिहास के ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है.
विराट कोहली- आईपीएल 2016
आईपीएल 2016 में विराट कोहली के बल्ले ने जमकर आग उगली थी. उन्होंने इस सीजन 16 मुकाबलों में 81.08 की औसत 152.03 के स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाए थे. इस सीजन उन्होंने 7 अर्धशतक और 4 शतक जड़े थे. वह आईपीएल इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इसके अलावा एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अभी उनके नाम है.
डेविड वॉर्नर- आईपीएल 2016
आईपीएल 2016 में डेविड वॉर्नर ने भी जमकर रन बनाए थे. उन्होंने इस सीजन 17 मुकाबलों में 60.57 की औसत और 151.42 के स्ट्राइक रेट से 848 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक जड़े थे. वॉर्नर ने आईपीएल 2016 में 88 चौके और 31 छक्के भी जड़े थे.
केन विलियमसन- आईपीएल 2018
केन विलियमसन ने आईपीएल 2018 के 17 मुकाबलों में 52.50 की औसत और 142.44 के स्ट्राइक रेट से 735 रन बनाए थे. उन्होंने इस सीजन में 8 अर्धशतक भी जड़े थे. IPL 2018 में विलियमसन ने 63 चौके और 28 छक्के भी लगाए थे.
क्रिस गेल- आईपीएल 2012
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल 2012 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी. गेल ने 15 मैच की 14 पारियों में 61.08 की औसत और 160.74 के स्ट्राइक रेट से 733 रन बनाए थे. गेल ने इस सीजन 1 शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए थे. आईपीएल 2012 में उनका सर्वाधिक स्कोर 128 रन नाबाद था.
माइक हसी- आईपीएल 2013
इंडियन प्रीमियर लीग के 2013 सीजन में माइक हसी ने धुंआधार बैटिंग की थी. चेन्नई सुपर किंग्स के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2013 की 17 पारियों में 52.35 की औसत और 129.50 के स्ट्राइक रेट से 733 रन बनाए थे. उन्होंने इस सीजन 6 अर्धशतक जड़े थे.
ये भी पढ़ें...