Most sixes conceded by a team: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया था. कोलकाता के ईडन गार्डंस (Eden Gardens) में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ को 14 रन से हराकर क्वालीफायर 2 का टिकट कटवाया. इस जीत के साथ ही बैंगलोर ने एक शर्मनाम रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. आरसीबी के नाम इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लुटाने का रिकॉर्ड बन गया है. मौजूदा सीजन में अब तक 1037 छक्के लग चुके हैं, जिसमें से अकेले आरसीबी के खिलाफ करीब 14 प्रतिशत सिक्स लगे हैं.


इस सीजन अब तक लगे इतने छक्के
आईपीएल 2022 में जमकर छक्के लगे हैं. अकेले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के गेंदबाजों को अब तक 137 छक्के पड़ चुके हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम दर्ज था. केकेआर ने 2018 में 135 छक्के खाए थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है. सीएसके ने साल 2018 में 131 छक्के लुटाए थे वहीं चौथे नंबर पर 128 छक्के के साथ राजस्थान रॉयल्स (2020) है। 


एक सीजन सबसे ज्यादा सिक्स लुटाने वाली टीम



  • आईपीएल 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 137 छक्के

  • आईपीएल 2018: कोलकाता नाइटराइडर्स- 135 छक्के

  • आईपीएल 2018: चेन्नई सुपर किंग्स- 131 छक्के

  • आईपीएल 2020: राजस्थान रॉयल्स- 128 छक्के


Most sixes conceded in an IPL edition: आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने के मामले में बैंगलोर के दो गेंदबाजों टॉप चार में आ गए हैं. इस सीजन से पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ है, जब एक ही टीम के दो गेंदबाजों ने 28 या इससे ज्यादा छक्के लुटाए हों. 15वें सीजन में आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और स्पिनर वनिंदु हसरंगा ने 28-28 छक्के खाए हैं. आज होने वाले मैच में अगर सिराज या हसरंगा में से किसी भी गेंदबाज को एक भी छक्का पड़ता है तो ये गेंदबाज ड्वेन ब्रावो की बराबरी कर लेंगे. ब्रावो ने 2018 में चेन्नई से खेलते हुए 29 छक्के खाए थे.


एक सीजन सबसे ज्यादा सिक्स लुटाने वाले गेंदबाज



  • ड्वेन ब्रावो: 29 छक्के

  • युजवेंद्र चहल: 28 छक्के

  • मोहम्मद सिराज: 28 छक्के

  • वनिंदु हसरंगा: 28 छक्के


ये भी पढ़ें...


IPL: राजस्थान रॉयल्स के पास है इतिहास रचने का मौका, RCB को हराया तो 14 साल बाद खेलेगी फाइनल


IPL 2022: राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले दिनेश कार्तिक ने की बड़ी गलती! लगी फटकार, जानिए क्या है पूरा मामला