Most Sixes In An Innings In IPL: आईपीएल का 15वां सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. टूर्नामेंट में अब तक 57 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जल्द ही प्लेऑफ की स्थिति भी साफ हो जाएगी. हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल में जमकर रनों की बरसात हुई. बल्लेबाजों ने एक से बढ़कर एक गुगनचुंबी छक्के लगाए. वहीं इस सीजन कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला. इस खबर में हम आपको आईपीएल इतिहास के ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं.


क्रिस गेल- 17 छक्के
सिक्सर किंग के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने आईपीएल के 142 मुकाबलों में करीब 40 की औसत और 148.96 के स्ट्राइक रेट से 4965 रन बनाए हैं. उन्होंने साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंदों पर 175 रन की नाबाद पारी खेली थी. इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और 17 छक्के जड़े थे. इस दौरान गेल का स्ट्राइकरेट 265 से अधिक का था.


ब्रैंडम मैकुलम- 13 छक्के
ब्रैंडम मैकुलम ने आईपीएल के 109 मुकाबलों में 27.69 के औसत और 131.74 के स्ट्राइक रेट से 2880 रन बनाए हैं. उन्होंने साल 2008 में रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 73 गेंदों में 10 चौकों और 13 छक्कों की मदद से नाबाद 158 रन बनाए थे. उनकी इस पारी की बदौलत कोलकाता ने बैंगलुरु को 140 रन से शिकस्त दी थी.


क्रिस गेल- 13 छक्के
क्रिस गेल ने साल 2012 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 62 गेंदों पर नाबाद 128 रन की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 13 छक्के जड़े थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 206.45 था. 


क्रिस गेल- 12 छक्के
क्रिस गेल ने साल 2015 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ 57 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 12 छक्के जड़े थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 205.26 था. 


एबी डिविलियर्स- 12 छक्के
मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने साल 2016 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए गुजरात लायंस के खिलाफ बैंगलुरु के मैदान पर 52 गेंदों पर नाबाद 129 रन की पारी खेली थी. इस धुंआधार पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 12 छक्के जड़े थे. इस दौरान डिविलियर्स का स्ट्राइक रेट 249 के करीब था. 


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: 4 साल बाद होगा क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन, रणवीर सिंह समेत ये फिल्मी सितारें आएंगें नजर


IPL 2022: गुजरात के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद भड़के LSG के मेंटोर गौतम गंभीर, खिलाड़ियों को दी ये सलाह