CSK vs MI, IPL 2023: आईपीएल 2023 का 49वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings vs Mumbai Indians) के बीच खेला जा रहा है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में खेले जा रहे इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए. CSK के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.
डेथ ओवर किंग हैं पथिराना
मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा तुषार देशपांडे और दीपक चाहर को 2-2 सफलताएं मिलीं. वहीं रवींद्र जडेजा ने एक विकेट अपने नाम किया. इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों का डेथ ओवर्स में सिक्का चल रहा है. जूनियर मलिंगा के नाम से फेमस श्रीलंकाई गेंदबाज पथिराना ने 16वें सीजन में डेथ ओवर्स (16-20) में सबसे ज्यादा 10 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.53 रही. आईपीएल 2023 में डेथ ओवर्स में पथिराना ने 16.2 ओवर गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 123 रन दिए हैं और 45 डॉट बॉल भी की हैं.
देशपांडे भी नहीं हैं पीछे
वहीं इस लिस्ट में CSK के ही एक अन्य गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) भी शामिल हैं. उन्होंने डेथे ओवर्स में 10 ही विकेट अपने नाम किए हैं, हालांकि इस दौरान उनकी इकॉमनी 12.97 की रही. आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने इस सीजन में अब तक डेथ ओवर्स में 9 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 11.15 की रही है. वहीं अर्शदीप सिंह को 16 से 20 ओवर के बीच 8 विकेट मिले हैं. इस दौरान पंजाब के तेज गेंदबाज की इकॉनमी 10.64 की रही है.
IPL 2023 में डेथ ओवर्स (16-20) में सर्वाधिक विकेट
10 - मथीशा पथिराना (इकॉनमी: 7.53)
10 - तुषार देशपांडे (इकॉनमी: 12.97)
9 - हर्षल पटेल (इकॉनमी: 11.15)
8 - अर्शदीप सिंह (इकॉनमी: 10.64)
ये भी पढ़ें: