Most wickets in IPL: आईपीएल 2022 अब अपने अंतिम चरण में है. गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंच चुकी है वहीं 3 टीमें जल्दी ही फाइनल की जंग के लिए तैयार होंगी. हर सीजन की तरह इस बार भी इंडियन प्रीमियर लीग में रनों की बरसात हो रही है और गेंदबाज जमकर विकेट चटका रहे हैं. मौजूदा सीजन में अब तक युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. इस खबर में हम आपको आईपीएल इतिहास के ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं. इस लिस्ट में हर्षल पटेल, ड्वेन ब्रावो, कगिसो रबाडा, लसिथ मलिंगा और जेम्स फॉक्नर का नाम शामिल है.


हर्षल पटेल
पटेल ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने आईपीएल के 14वें सीजन में 15 मुकाबले खेले थे और 56.2 ओवर गेंदबाजी की थी. इस दौरान उन्होंने 459 रन दिए थे. हर्षल पटेल ने साल 2021 में 14.34 की औसत और 14.34 की इकॉनमी से 32 विकेट अपने नाम किए थे. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/27 था. उन्होंने 1 बार 5 और 1 बार 4 विकेट अपने नाम किए थे.


ड्वेन ब्रावो
डीजे ब्रावो ने आईपीएल 2013 के 18 मुकाबलों में 15.53 की औसत और 7.95 की इकॉनमी से 32 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने इस साल 62.3 ओवर गेंदबाजी की थी. 42 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. ब्रावो ने साल 2013 में 1 बार 4 विकेट अपने नाम किए थे.


कगिसो रबाडा
आईपीएल 2022/21 में रबाडा ने 17 मुकाबलों में 30 विकेट अपने नाम किए थे. इस सीजन उन्होंने 8.34 की इकॉनमी और 18.26 के औसत से गेंदबाजी की थी. 24 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. रबाडा ने इस सीजन 2 बार 4 विकेट अपने नाम किए थे.


लसिथ मलिंगा
मलिंगा ने आईपीएल 2011 के 16 मुकाबलों में 13.39 की औसत और 5.95 की इकॉनमी से 28 विकेट अपने नाम किए थे. 13 रन देकर 5 विकेट मलिंगा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. मलिंगा ने इस सीजन 63 ओवर गेंदबाजी की थी और 375 रन खर्च किए थे.


जेम्स फॉक्नर
आईपीएल 2013 में फॉक्नर ने 16 मुकाबलों में 15.25 की औसत और 6.75 की इकॉनमी से 28 विकेट अपने नाम किए थे. 16 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. उन्होंने इस साल 63.1 ओवर गेंदबाजी की थी और 427 रन लुटाए थे.


ये भी पढ़ें...


RR vs DC: टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का पोस्टर लेकर पहुंचा फैन, तस्वीर हुई वायरल


RR vs DC: 179वें मैच में अश्विन ने जड़ी IPL की पहली फिफ्टी, जानिए अब तक कैसा रहा था प्रदर्शन