IPL 2023: मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी से बरपाया कहर, नाम किए कई बड़े रिकॉर्ड
Mohammed Shami: गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पारी की पहली गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर फिल साल्ट को आउट कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने बेहद खास फेहरिस्त में अपनी जगह बना ली.
IPL Stats: नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. वहीं, इस मैच की पहली गेंद पर गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर फिल साल्ट को आउट कर दिया. बहरहाल, आईपीएल इतिहास में तीसरी बार ऐसा हुआ, जब मोहम्मद शमी ने पारी की पहली गेंद पर विपक्षी टीम के बल्लेबाज को पवैलियन का रास्ता दिखाया.
इस फेहरिस्त में और कौन-कौन हैं शामिल?
आईपीएल इतिहास में मोहम्मद शमी के अलावा 5 गेंदबाज यह कारनामा कर चुके हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में ट्रेंट बोल्ट का नाम भी शामिल है. ट्रेंट बोल्ट अब तक आईपीएल इतिहास में 3 बार पारी की पहली गेंद पर विपक्षी टीम के बल्लेबाज को आउट कर चुके हैं. इसके अलावा इस फेहरिस्त में लसित मलिंगा, भुवनेश्वर कुमार, अशोक डिंडा और उमेश यादव का नाम शामिल है. ये गेंदबाज आईपीएल इतिहास में 3 बार इनिंग की पहली गेंद पर बल्लेबाज को अपना शिकार बना चुके हैं.
इन गेंदबाजों ने पावरप्ले में की है सबसे बेहतरीन गेंदबाजी
इसके अलावा पावरप्ले में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकार्ड ईशांत शर्मा के नाम दर्ज है. ईशांत शर्मा ने 12 रन देकर 5 विकेट झटके थे. जबकि दूसरे नंबर पर मोहम्मद शमी हैं. मोहम्मद शमी ने 7 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया. वहीं, इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर धवल कुलकर्णी हैं. धवल कुलकर्णी ने 8 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया था. जबकि अजित चंदीला चैथे नंबर पर है. इस खिलाड़ी ने 9 रन देकर 4 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया था. शोएब अख्तर लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. आईपीएल 2008 में शोएब अख्तर ने 11 रन देकर विपक्षी टीम के 4 खिलाड़ियों को पावरप्ले में आउट किया था.
गुजराट टाइटंस के खिलाफ लड़खड़ाई दिल्ली कैपिटल्स की पारी
वहीं, दिल्ली कैपिटल्स और गुजराट टाइटंस मैच की बात करें तो डेविड वार्नर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. खबर लिखे जाने तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम 11.2 ओवर में 5 विकेट पर 58 रन बना चुकी है. इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स के लिए अक्षर पटेल और अमन हकीम खान क्रीज पर हैं. अमन हकीम खान 19 गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि अक्षर पटेल 23 गेंदों पर 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 39 गेंदों पर 36 रनों की अहम पार्टनरशिप हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स का हर दांव हो रहा है फेल, फ्लॉप साबित हुई वार्नर-सॉल्ट की जोड़ी