IPL के 10 खिताब जीतने वाले कप्तानों का दौर खत्म, एक को हटाया गया तो एक ने चौंकाया
IPL 2024: आईपीएल 2024 में वह दो खिलाड़ी कप्तान के रूप में नहीं दिखेंगे, जिन्होंने 10 खिताब जीते हैं. इस बार का आईपीएल नए कप्तानों के साथ काफी अलग हो सकता है.
![IPL के 10 खिताब जीतने वाले कप्तानों का दौर खत्म, एक को हटाया गया तो एक ने चौंकाया MS Dhoni and Rohit Sharma 10 trophy wining captains will not seen as skipper in IPL 2024 CSK and MI IPL के 10 खिताब जीतने वाले कप्तानों का दौर खत्म, एक को हटाया गया तो एक ने चौंकाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/22/457014f02341839e0a5d50b9e1ae776a1711111041681582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
10 IPL Trophy Winning Captains: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत से पहले हमें कई बड़े बदलाव देखने को मिले. इस सीज़न टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा ट्रॉफी जीतने वाले दो कप्तान बतौर खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे. दरअसल रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. दोनों ही कप्तानों ने 5-5 आईपीएल खिताब जीते हैं. लेकिन इस बार दोनों कप्तान नहीं बल्कि खिलाड़ी के रूप में खेलते हुए दिखाई देंगे.
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार खिताब जिताया, तो धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को पांच बार चैंपियन बनाया. लेकिन आईपीएल के 17वें सीज़न से पहले रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया गया, तो एमएस धोनी ने कप्तानी से हटने का फैसला किया.
कप्तानी से हटाए गए रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से पहले कुछ चौंकाने वाले फैसले किए. टीम ने पहले तो हार्दिक पांड्या को कैश डील में ट्रेड किया, जो पिछले सीज़न तक गुजरात टाइटंस के कप्तान थे. यहां तक तो सब ठीक था. लेकिन, ट्रेड करने के कुछ दिन बाद मुंबई ने इस बात का एलान कर दिया कि आगामी सीज़न में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे. हार्दिक ने रोहित शर्मा को बतौर कप्तान रिप्लेस किया. हालांकि इस बात को साफ नहीं किया गया कि रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को मुंबई का कप्तान क्यों बनाया गया.
धोनी ने अपने फैसले से चौंकाया
पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2023 में अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब जितवाने वाले एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से एक दिन पहले कप्तानी से हटने का फैसला किया. धोनी की जगह ओपनर बैटर रुतुराज गायकवाड़ को चेन्नई की कमान सौंपी गई. धोनी के इस फैसले ने फैंस को चौंका दिया. हालांकि रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ धोनी ने पिछले साल ही गायकवाड़ को कप्तान बनाने का हिंट दे दिया था. धोनी के कप्तानी छोड़ने को कई लोग इस बात का भी संकेत मान रहे हैं कि यह उनका आखिरी आईपीएल सीज़न हो. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई.
ये भी पढ़ें...
CSK vs RCB: चेन्नई के लिए आई बड़ी खुशखबरी, RCB के खिलाफ मैच से पहले फिट हुआ स्टार तेज़ गेंदबाज़!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)