(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CSK Injury List: बढ़ती जा रही है CSK के चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट, धोनी भी घुटने की चोट से जूझ रहे
MS Dhoni and Sisanda Magala: CSK के चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में धोनी और सिसांदा मंगाला भी शामिल हो गए हैं. मंगाला कम से कम दो हफ्तों के लिए बाहर हो चुके हैं. वहीं, धोनी टीम में बने रहेंगे.
Chennai Super Kings Injuries: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं. कुछ खिलाड़ी तो IPL 2023 शुरू होने के पहले ही बाहर हो गए थे और कुछ खिलाड़ी अब बाहर हो रहे हैं. इस लिस्ट में एमएस धोनी भी शामिल हैं. वह घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. हालांकि इस चोट के बावजूद उन्होंने बुधवार रात को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.
CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद बताया, 'धोनी का घुटना चोटिल है. आप उनके मूवमेंट से इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं. यह चोट उन्हें थोड़ा परेशान कर रही है.' वैसे धोनी इस चोट के बावजूद इस सीजन CSK की कमान संभालते रहेंगे. यह IPL सीजन संभवतः उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट है. ऐसे में वह चोटिल होने की रिस्क उठा सकते हैं. उनकी यह चोट इतनी गंभीर नहीं है.
सिसांदा मंगाला भी हुए चोटिल
चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज सिसांदा मंगाला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में एक कैच लेने के दौरान हाथ में चोट लगा बैठे. इस मुकाबले में वह केवल दो ही ओवर फेंक सके थे. वह अब कम से कम दो हफ्तों के लिए CSK की प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन सकेंगे.
दीपक चाहर भी रिकवरी से करीब तीन हफ्ते दूर
CSK के स्टार ऑलराउंडर दीपक चाहर की हैमस्ट्रिंग इंजरी मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान फिर से उभर आई थी. ऐसे में उन्हें एक ओवर फेंकने के बाद ही मैदान से बाहर होना पड़ा था. उन्हें पूरी तरह रिकवर होने में करीब दो से तीन हफ्ते लग सकते हैं.
बेन स्टोक्स भी हैं चोटिल
इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पिछले दो मैचों से CSK की प्लेइंग-11 से बाहर हैं. वह अंगुठे की चोट से जूझ रहे हैं. हालांकि यह चोट मामूली है. वैसे, बेन स्टोक्स इस पूरे सीजन में CSK के लिए केवल बल्लेबाजी कर पाएंगे. वह गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं.
ये खिलाड़ी पहले से हो चुके हैं बाहर
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन चोट के चलते पहले ही चेन्नई की स्क्वाड से बाहर हो चुके थे. इसी तरह तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी भी पूरे IPL 2023 से बाहर हैं. सिमरजीत सिंह जो कि पिछले सीजन से चोटिल हैं, वह भी अभी तक रिकवर नहीं हो पाए हैं.
यह भी पढ़ें...
In Pics: IPL में 15 से ज्यादा बार 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे ये क्रिकेटर्स, टॉप पर हैं डिविलियर्स