(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: कैमरामैन पर 'खिसिया' गए एमएस धोनी? लाइव मैच में बोतल फेंककर...वीडियो वायरल
MS Dhoni: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी कैमरामैन पर बोतल फेंकने का इशारा करते हुए दिख रहे हैं.
Angry MS Dhoni: एमएस धोनी अब तक आईपीएल 2024 में नाबाद हैं. धोनी ने टूर्नामेंट की 6 पारियों में बैटिंग कर ली है, जिसमें उन्हें कोई आउट नहीं कर सका. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट 39वें मुकाबले में धोनी ने 1 गेंद पर चौका लगाया था. अब लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच से सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है, जिसमें धोनी लाइव मैच में कैमरामैन पर बोतल फेंकने का इशारा करते हुए दिख रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी ड्रेसिंग रूम के अंदर नज़र आ रहे हैं. कांच की दीवार के ज़रिए धोनी को ड्रेसिंग में खड़ा हुआ देखा जा सकता है. कैमरामैन को जैसे ही ड्रेसिंग रूम में धोनी नज़र आते हैं, वैसे ही वह कैमरा उनकी तरफ कर देता है और माही टीवी पर लाइव आ जाते हैं. अपनी तरफ कैमरा आते हुए देख धोनी हाथ में पकड़े बोतल को फेंककर मारने का इशारा करते हैं. इस दौरान माही अपने लंबे बालों पर हाथ भी फिराते हैं.
Dhoni to Cameraman 😂😂#MSDhoni #CSKvsLSG #IPL2024 #MSDhoni #ruturajgaikwad pic.twitter.com/ue2b1MxUgH
— Tanay (@tanay_chawda1) April 23, 2024
लखनऊ के खिलाफ मैच हारी चेन्नई, टॉप-4 से हुई बाहर
बता दें कि लखनऊ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. चेपॉक में खेले गए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 210 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 108* रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी.
फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम ने 19.3 ओवर में 4 विकेट पर जीत दर्ज कर ली थी. लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 63 गेंदों में 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 124* रनों की पारी खेली थी.
गौरतलब है कि इस हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 से बाहर हो गई. लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई खुद को टॉप-4 बनाए हुए थी. लखनऊ के खिलाफ मैच के ज़रिए रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली सीएसके ने इस सीज़न की चौथी हार झेली.
ये भी पढ़ें...
Watch: वाह! क्या सीन है...स्टेडियम में IPL छोड़ फैन ने मोबाइल पर देखा पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड का मैच