MS Dhoni Chennai Super Kings: आईपीएल 2024 का आगाज होने में बहुत ही कम समय बचा है. इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई ने टूर्नामेंट की तैयारी शुरू कर दी है. धोनी भी मैदान पर खूब पसीना बहा रहे हैं. इस बीच धोनी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वे फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए दिखाई दे रहे हैं. धोनी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.


दरअसल धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं. वे इन दिनों चेन्नई में हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया. इसमें धोनी फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए दिखाई दे रहे हैं. खबर लिखने तक धोनी के इस वीडियो को काफी कम समय में 23 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा. वहीं हजारों लोगों ने लाइक भी किया. धोनी के वीडियो पर फैंस के कई कमेंट भी देखने को मिले.


अगर धोनी के अब तक के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो वह शानदार रहा है. धोनी ने 250 मैच खेले हैं. इस दौरान 5082 रन बनाए हैं. धोनी टूर्नामेंट में 24 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 84 रन रहा है. धोनी आईपीएल में 239 छक्के और 349 चौके लगा चुके हैं. उन्होंने विकेट के पीछे से भी कमाल दिखाया है. माही ने 42 स्टम्प्स किए हैं और 142 कैच भी लिए हैं.


बता दें आईपीएल 2024 के शुरुआती 21 मैचों का ही शेड्यूल जारी हुआ है. इसमें चेन्नई के चार मैच हैं. चेन्नई का पहला मुकाबला आरसीबी से है. यह मैच 22 मार्च को है. इसके बाद दूसरा मैच गुजरात टाइटंस से है. यह मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा. सीएसके का तीसरा मैच दिल्ली से और चौथा मैच हैदराबाद से होगा.






यह भी पढ़ें : IPL: 13 साल से कोई नहीं तोड़ पाया आईपीएल का यह रिकॉर्ड, धोनी भी कोसों दूर