MS Dhoni: IPL में आज (17 अप्रैल) एमएस धोनी एक्शन में होंगे. घुटना चोटिल होने के बावजूद वह मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कमान संभालते दिखेंगे. CSK की टीम आज रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैदान में होगी. यह मुकाबला RCB के होम ग्राउंड पर ही खेला जाएगा. यहां RCB के लिए धोनी ही सबसे बड़ी चुनौती होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि यह खिलाड़ी वर्तमान में तो शानदार फॉर्म में है ही, इसके साथ ही इस मैदान पर उनकी पिछली 10 पारियों के आंकड़े भी चौंकाने वाले रहे हैं.


बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में धोनी का जलवा रहा है. उन्होंने इस मैदान पर पिछली 10 पारियों में 92.6 की लाजवाब बल्लेबाजी औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 180.86 का रहा है. धोनी ने इन 10 पारियों में पांच अर्धशतक के साथ कुल 463 रन जड़े हैं. ऐसी रही है RCB के होम ग्राउंड पर धोनी की पिछली 10 पारियां... 65 (30), 70*(40), 51*(20), 24(10), 49*(28), 13(13), 9(8), 28(25), 70*(34), 84*(48).


IPL 2023 में भी लाजवाब फॉर्म में हैं धोनी
एम एस धोनी इस सीजन में काफी नीचे बल्लेबाजी कर रहे हैं. इसके चलते उन्हें कम ही गेंदों का सामना करना मिला है. धोनी ने इस सीजन में अब तक केवल 27 गेंद खेली है और 58 रन जड़े हैं. यानी उन्होंने 200+ के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है. उनका बल्लेबाजी औसत भी 58 का रहा है. उन्होंने हर चौथी गेंद पर बाउंड्री लगाई है. यहां छ्क्कों की तादाद चौकों से ज्यादा है. पिछले मैच में तो वह CSK के लिए असंभव सी लग रही जीत को लगभग संभव करने के करीब पहुंच चुके थे.


धोनी और कोहली की टीमों में जमकर होगी टक्कर
CSK और RCB का आज होने वाला मुकाबला कड़ी टक्कर का होगा. यह दोनों टीमें इस सीजन में चार-चार मुकाबले खेल चुकी है और दो-दो जीत दर्ज कर चुकी है. यानी दोनों ही टीमें बराबरी की टक्कर वाली हैं. सबसे खास बात यह है कि इन टीमों के दो बड़े खिलाड़ी फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं. CSK से जहां धोनी कहर बरपा रहे हैं तो RCB के लिए विराट कोहली जमकर रन बटोर रहे हैं.


यह भी पढ़ें...


RR vs GT: रोमांच की सारी हदें पार कर गया राजस्थान-गुजरात का मैच, सैमसन और हेटमायर ने दिलाई रॉयल्स को जीत