IPL 2024 में एमएस धोनी गेंदबाज़ों की ढंग से कर रहे हैं कुटाई, अब तक 255 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन!
MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 में बेहद ही ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से साथ बैटिंग कर रहे हैं. धोनी गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगा रहे हैं.
MS Dhoni In IPL 2024: एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अब तक बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. चौके-छक्कों से धोनी ने खूब महफिल लूटी. धोनी के सामने गेंदबाज़ी करना हर किसी बॉलर के बस की बात नहीं है. वह टर्नामेंट के मौजूदा सीज़न में 255.8 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. अगर धोनी का बैटिंग औसत देखें तो वह अनंत रहा है क्योंकि अब तक खेली गई पांचों पारियों में माही नाबाद रहे हैं.
धोनी इस सीज़न में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स के सामने बैटिंग के लिए उतरे थे. दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में माही ने 16 गेंदों में 37* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इसके बाद हैदराबाद और कोलकाता के खिलाफ मुकाबलों में धोनी बैटिंग के लिए आए थे, लेकिन दोनों ही मैचों में वह क्रमश: 1*-1* रन ही स्कोर कर सके थे.
फिर मुंबई के खिलाफ मुकाबले में धोनी ने 4 गेंदों में 20* रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने अपनी पारी की शुरुआती तीन गेंदों में छक्कों की हैट्रिक लगा दी थी. इसके बाद वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बैटिंग करने के लिए मैदान पर उतरे थे. लखनऊ के खिलाफ धोनी ने 9 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 28* रन स्कोर किए थे. इसी दौरान उन्होंने 101 मीटर लंबा छक्का भी लगाया था.
बता दें कि धोनी ने अब तक पांच पारियों में 255.8 के स्ट्राइक रेट से 87 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट अनंत रहा, क्योंकि अब तक पांचों ही पारियों में माही नाबाद लौटे हैं.
7 में से 4 मैच जीत चुकी है चेन्नई सुपर किंग्स
रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक इस सीज़न 7 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें 4 में जीत मिली और 3 गंवाए हैं. 4 जीत के बाद टीम प्वाइंट्स टेबल में 8 प्वाइंट्स और +0.529 के नेट रनरेट के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है. चेन्नई ने अब तक दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शिकस्त झेली है.
ये भी पढ़ें...