एमएस धोनी की दीवानगी बनी CSK के लिए आफत! 'थाला' के पुराने साथी के कड़वे बोल
Ambati Rayudu on MS Dhoni: IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके अंबाती रायुडू ने धोनी को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है.

Ambati Rayudu on MS Dhoni CSK: इंडियन प्रीमियर लीग की कुछ टीमें ऐसी हैं, जिनकी ब्रांड वैल्यू बहुत हद तक कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों की वजह से सातवें आसमान पर पहुंची है. इनमें से एक नाम चेन्नई सुपर किंग्स का भी है, जिसे बहुत लोकप्रिय टीम बनाने में एमएस धोनी का बहुत बड़ा योगदान रहा है. अब CSK के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम के अंदर एमएस धोनी उर्फ 'थाला' के प्रभुत्व को लेकर बड़ा बयान दिया है. रायुडू का मानना है कि CSK टीम के भीतर धोनी का बहुत ज्यादा प्रभाव टीम के लिए अच्छा नहीं है.
चेन्नई के लोग, CSK नहीं धोनी के सपोर्टर
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक अंबाती रायुडू ने कहा, "चेन्नई के लोग CSK के समर्थक कहलाए जाने से पहले धोनी के सपोर्टर हैं. उन्हें किसी कारण से ही 'थाला' कहा जाता है और CSK के भीतर वो ही बड़े फैसले लेते रहे हैं." रायुडू ने इस बात का भी जिक्र किया कि कैसे चेन्नई के फैंस अपने ही बल्लेबाजों के आउट होने पर खुशी मनाते हैं, जिससे वो धोनी को बैटिंग करते हुए देख पाएं. यह भी एक कड़वी सच्चाई है क्योंकि IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी CSK के फैंस अपने बल्लेबाज के आउट होने पर खुशी मनाते दिखे थे.
धोनी का प्रभुत्व CSK के लिए अच्छा नहीं
अंबाती रायुडू ने यह भी खुलासा किया कि एमएस धोनी के कारण कई खिलाड़ियों ने दर्शकों के नेगेटिव रिएक्शन का सामना किया है और ऐसा कई सालों से होता आ रहा है. रायुडू ने कहा, "कोई यह खुलकर नहीं बोलेगा, लेकिन कई खिलाड़ियों ने इसका नकारात्मक प्रभाव महसूस किया है. हम सब एमएस धोनी को चाहते हैं, उन्हें पसंद करते हैं और उन्हें बैटिंग करते देखना चाहते हैं, लेकिन कभी-कभी तब बुरा महसूस होता है जब लगता है कि दर्शक वाकई में सिर्फ आपके आउट होने का ही इंतजार कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

