(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CSK vs LSG: MS Dhoni की एंट्री पर यह क्या कह गईं डिकॉक की वाइफ? बेहद गंभीर है मामला!
MS Dhoni: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एक बार फिर धोनी की विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिली. माही की एंट्री देखकर डी कॉक की वाइफ भी हैरान रह गईं.
CSK vs LSG IPL 2024: एक बार फिर क्रिकेट लवर्स को महेंद्र सिंह धोनी की विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिली. उनकी यह बल्लेबाजी लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ देखने को मिली. लेकिन बैटिंग से पहले जब माही लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एंट्री कर रहे थे तो फैंस ने शोर मचाकर माही का वेलकम किया. इस पर एलएसजी के स्टार खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक की वाइफ ने एक मजेदार इंस्टा स्टोरी शेयर की है. जो अब खूब वायरल हो रहा है.
क्विंटन डी कॉक की वाइफ की इंस्टा स्टोरी में क्या है खास?
क्विंटन डी कॉक की वाइफ साशा हर्ले ने माही से जुड़ी एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है. जो अब खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने स्मार्ट वॉच पर आए अलर्ट मैसेज की फोटो शेयर की है. उस मैसेज में लिखा था, ''स्टेडियम में शोर इतना है कि अगर कोई यहां लगातार 10 मिनट तक रुक जाए तो बहरा हो सकता है.'' अलर्ट मैसेज में 95 डेसिबल ध्वनि मापी गई. साथ ही क्विंटन डी कॉक की वाइफ ने स्टोरी पर लिखा, ''जब एमएस धोनी बैटिंग करने आए.''
Quinton De Kock's wife Instagram story when MS Dhoni came to bat. pic.twitter.com/AjnaAC2bMH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 19, 2024
धोनी की विस्फोटक बल्लेबाजी
वैसे 12वें ओवर में सीएसके ने 90 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. तभी से फैंस माही भाई को पिच पर देखना चाहते थे. लेकिन जब सीएसके ने 17.5 ओवर में 141 रन पर 6 विकेट खो दिए तो धोनी की एंट्री हुई. इसके बाद शुरू हुई माही की विस्फोटक बल्लेबाजी. एमएस धोनी ने 9 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए. जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
के एल राहुल की कप्तानी पारी
लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की. इस पारी में उन्होंने अर्धशतक लगाया. केएल राहुल ने 53 गेंदों पर 82 रन बनाए. जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे. क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल के बीच 134 रन की साझेदारी हुई. एलएसजी ने यह मैच 8 विकेट से जीता.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: इस सीज़न नहीं चल रहा सिराज का ’मियां मैजिक’, अब तक जमकर हुई कुटाई