MS Dhoni Viral Video: महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती है. दोनों टीमें चेन्नई के चेपॉक में आमने-सामने है. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह डेविड वार्नर की टीम को मैत जीतने के लिए 168 रन बनाने होंगे. बहरहाल, सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
जब महेन्द्र सिंह धोनी ने दीपक चाहर को थप्पड़ मारने की एक्टिंग की...
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस के वक्त फैंस को एक अलग नजारा देखने को मिला. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने दीपक चाहर को थप्पड़ मारने की एक्टिंग की. जिसके बाद दीपक चाहर चौंक गए. हालांकि, इसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी और दीपक चाहर अपनी हंसी नहीं रोक सके. सोशल मीडिया पर कैप्टन कूल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में कहां है?
फिलहाल, चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6 जीत मिली है, जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच बारिश की वजह से धुल गया था. जिसके बाद दोनों टीमों को 1-1 प्वॉइंट्स से संतोष करना पड़ा था. बहरहाल, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस में दावेदारी मजबूत करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें-