आईपीएल 2022 में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इस सीजन से ठीक पहले दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक अहम फैसला लिया है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंप दी है. जडेजा अब इस सीजन से टीम की कमान संभालेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी ऑफीशियल वेबसाइट पर इसको लेकर बयान जारी किया है. अगर धोनी के आईपीएल में कप्तानी रिकॉर्ड को देखें तो वह प्रभावी रहा है.
धोनी ने आईपीएल 2008 से अब तक टीम की कप्तानी की और कई मुश्किल मैचों में चेन्नई को जीत दिलाई. उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता. चेन्नई उनकी वजह से ही आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक बनी.
अगर धोनी के आईपीएल में कप्तानी के रिकॉर्ड को देखें तो वह काफी अच्छा रहा है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ-साथ पुणे सुपर जाएंट्स की भी कप्तानी की थी. धोनी ने बतौर कप्तान 204 मैच खेले और इस दौरान 121 मुकाबलों में जीत हासिल की. इसके साथ-साथ 82 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. धोनी की कप्तानी में टीम का विनिंग पर्सेंटेज 59.60 रहा है.
दिलचस्प बात यह है कि धोनी की कप्तानी में टीम 8 बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची. वहीं 11 बार प्लेऑफ तक पहुंची है.
बता दें कि आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स से है. यह मुकाबला 26 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा. जबकि टीम अपना आखिरी लीग मैच राजस्थान रॉयल्स के साथ 20 मई को खेलेगी.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: रवि शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- विराट के कंधों से उतरा कप्तानी का बोझ, अब आईपीएल में मचाएंगे धमाल