IPL: 20वें ओवर में 'बाहुबली' बन जाते हैं धोनी, छक्के लगाकर गेंदबाजों का बना चुके हैं भूत
IPL 2024: महेंद्र सिंह धोनी ऐसे ही नहीं दुनिया के सबसे बेस्ट फिनिशर्स में से एक बने हैं. धोनी आज तक 20वें ओवर में जानिए कितने छक्के लगा चुके हैं.
IPL: इंडियन प्रीमियर लीग ही नहीं बल्कि क्रिकेट के इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी को सबसे बेहतरीन फिनिशर्स में से एक होने की संज्ञा दी जाती है. उन्हें मैच को आखिरी ओवरों तक ले जाकर छक्का लगाकर अपनी टीम को जिताने की जैसे आदत पड़ चुकी है. आईपीएल में धोनी आज तक 242 छक्के लगा चुके हैं और इस लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में केवल क्रिस गेल, रोहित शर्मा और एबी डी विलियर्स ही उनसे आगे हैं. अब छक्कों का एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है, जो यह साबित करने के लिए काफी है कि धोनी ही इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे बेस्ट फिनिशर हैं.
20वें ओवर में करते हैं छक्कों की बरसात
एमएस धोनी पिछले कई सीजन से 7 या 8 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए क्रीज़ पर उतरते रहे हैं, इसलिए आमतौर पर उनकी बल्लेबाजी आखिरी ओवरों में ही आती है. केवल 20वें ओवर की बात करें तो धोनी ने अपने 17 साल के आईपीएल करियर में आखिरी ओवर के भीतर 303 गेंद खेली हैं. आखिरी ओवर की 303 गेंदों में आज तक वो 61 बार छक्का जड़ चुके हैं. अंतिम ओवर का दबाव और विपक्षी गेंदबाज द्वारा की जाने वाली बॉलिंग वेरिएशन के कारण भी आखिरी ओवर में छक्का लगाना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे में 20 प्रतिशत से अधिक गेंदों को बाउंड्री रेखा के पार पहुंचाने का रिकॉर्ड अविश्वसनीय है.
MS Dhoni has hit 61 sixes from just 303 balls in the 20th over in IPL. 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 5, 2024
- The Greatest ever...!!!! pic.twitter.com/YZdY3GV8y2
धोनी ने दिल्ली के खिलाफ मैच में लगाए थे गगनचुंबी छक्के
वैसे तो चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक आईपीएल 2024 में 3 मैच खेल चुकी है, जिनमें से उन्हें 2 में जीत मिली थी. मगर मौजूदा सीजन में एमएस धोनी अभी तक केवल एक बार बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे हैं. हालांकि CSK को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन आखिरी ओवरों में धोनी ने चौकों और छक्कों का तूफान ला दिया था. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 16 गेंद में 37 रन की तूफानी पारी खेली थी. इस मैच में उन्होंने आखिरी ओवर में भी 2 छक्के जड़े थे.
यह भी पढ़ें:
IND VS PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच कब खेला जा सकता है मैच, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का तीखा बयान