IPL: स्पिनर्स के सामने एमएस धोनी के बल्ले में लग जाती है जंग, T20 में करते हैं वनडे जैसी बैटिंग
MS Dhoni: आईपीएल में एमएस धोनी स्पिनर्स के खिलाफ ऐसी बल्लेबाज़ी करते हैं जैसे वह टी20 नहीं, बल्कि वनडे क्रिकेट खेल रहे हों. स्पिनर्स के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट सबसे कम है.
MS Dhoni Batting Strike Rate In IPL Against Spinners: एमएस धोनी अब तक आईपीएल 2024 में तीन बार बैटिंग के लिए उतरे हैं. तीनों ही पारियों में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान नाबाद रहे. पहली पारी में उन्होंने 37* रन बनाए थे. इसके बाद दूसरी और तीसरी पारी में धोनी ने 1*, 1* रन बनाया. आज आईपीएल 2024 का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच में धोनी की बैटिंग का जलवा देखने को मिल सकता है. लेकिन उससे पहले हम बताएंगे कि कैसे स्पिनर्स के खिलाफ धोनी का बल्ले में जंग लग जाती है.
आईपीएल में स्पिनर्स के खिलाफ धोनी का रिकॉर्ड बेहद ही खराब है. मानिए टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले आईपीएल में धोनी स्पिनर्स के सामने वनडे जैसी बैटिंग करते हैं. कम से कम आईपीएल की 100 पारियां खेल चुके बल्लेबाज़ों में धोनी का स्ट्राइक रेट स्पिनर्स के खिलाफ सबसे ज़्यादा कम है.
धोनी ने स्पिनर्स के खिलाफ 157 पारियों में बैटिंग करते हुए 110.6 के स्ट्राइक रेट से 1583 रन बनाए हैं. स्पिनर्स के खिलाफ सबसे कम स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में धोनी अव्वल नंबर पर हैं. इस लिस्ट में मनीष पांडे दूसरे और चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा तीसरे नंबर पर हैं. इसके बाद रोहित शर्मा चौथे, अजिंक्य रहाणे पांचवें और अंबाती राडयू छठे नंबर पर हैं.
स्पिनर्स के खिलाफ आईपीएल में सबसे कम स्ट्राइक रेट (कम से कम 100 पारियां)
- एमएस धोनी- 157 पारियों में 110.6 का स्ट्राइक रेट
- मनीष पांडे- 124 पारियों में 112.8 का स्ट्राइक रेट
- रवींद्र जडेजा- 111 पारियों में 112.9 का स्ट्राइक रेट
- रोहित शर्मा- 188 पारियों में 113.3 का स्ट्राइक रेट
- अजिंक्य रहाणे- 115 पारियों में 118.2 का स्ट्राइक रेट
- अंबाती राडयू- 147 पारियों में 119.3 का स्ट्राइक रेट.
अब तक ऐसा रहा धोनी का आईपीएल करियर
बता दें कि धोनी ने अब तक आईपीएल में 255 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 221 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 39.09 की औसत और 136.2 के स्ट्राइक रेट से 5121 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक जड़े, जिसमें हाई स्कोर 84 रनों का रहा.
ये भी पढ़ें...
MI vs CSK: ऐसी हो सकती है मुंबई और चेन्नई की प्लेइंग XI, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन