IPL 2024: आईपीएल में एमएस धोनी सबसे सफल कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार चैंपियन बनाया है और कुल 10 बार फाइनल में पहुंचाया है. धोनी के व्यक्तिगत आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने आज तक 250 मैच खेलते हुए कुल 5,082 रन बनाए हैं. धोनी इंडियन प्रीमियर लीग में खूब सारे छक्के लगा चुके हैं, लेकिन जब शतक और अर्धशतकीय पारियों की बात आती है तब धोनी अन्य बल्लेबाजों की तुलना में फिसड्डी साबित हुए हैं. ये बात आपको चौंका सकती है कि धोनी ने पिछली 24 पारियों से कोई अर्धशतक नहीं लगाया है.


एमएस धोनी ने कब लगाया था आखिरी अर्धशतक?


एमएस धोनी की अभी तक आखिरी अर्धशतकीय पारी 26 मार्च, 2022 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में आई थी. उस मुकाबले में सीएसके संघर्ष कर रही थी और 61 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. ऐसे में 7वें नंबर पर धोनी बल्लेबाजी के लिए क्रीज़ पर उतरे. धोनी हालांकि शुरुआत में धीमे अंदाज में खेले, लेकिन उनकी  38 गेंद में 50 रन की नाबाद पारी की बदौलत ही सीएसके ने 20 ओवर में 131 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था. उस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.


एमएस धोनी उस मैच के बाद 24 पारियां खेल चुके हैं, लेकिन अभी तक अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. कोलकाता के खिलाफ इस भिड़ंत के बाद उनका सर्वाधिक स्कोर 36 रन है और उनकी ये पारी भी 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आई थी. धोनी के अर्धशतक ना लगा पाने का एक कारण यह भी है कि वो अधिकांश मौकों पर आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैं. धोनी ने आज तक अपने 250 मैचों के आईपीएल करियर में 24 अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाए हैं. महेंद्र सिंह धोनी 2024 में भी सीएसके की कप्तानी करेंगे और यह देखने योग्य बात होगी कि इस बार धोनी के बल्ले से अर्धशतक निकल पाता है या नहीं.


यह भी पढ़ें:


आयरलैंड के बल्लेबाज ने वो कर दिखाया, जो विराट-रोहित और बाबर भी नहीं कर सके