(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MS Dhoni: धोनी को याद आए अपने पुराने दिन, कहा- अगर ऐसा होता तो भारत के लिए नहीं खेल पाता
Mahendra Singh Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में तमिलनाडु के थिरुवल्लूर जिले में एक स्थानीय क्रिकेट एकेडमी का दौरा किया. इस अवसर पर उन्होंने क्रिकेट के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की.
Thiruvallur District Cricket Association: पूर्व भारतीय कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कमान संभालने वाले महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने हाल ही में तमिलनाडु के थिरुवल्लूर जिले में एक स्थानीय क्रिकेट एकेडमी का दौरा किया. इस अवसर पर उन्होंने क्रिकेट के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. माही ने कहा कि अगर वह जिला स्तर पर नहीं खेलते तो शायद देश के लिए भी नहीं खेल पाते. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी अभी भी आईपीएल खेल रहे हैं.
भारत के लिए नहीं खेल पाता
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धोनी ने कहा, पहली दफा मैं एक उत्सव का हिस्सा हूं, जहां हम एक जिला संघ की सफलता का जश्न मना रहे हैं. मैं अपने जिला क्रिकेट संघ रांची का भी आभारी हूं. क्रिकेटरों को अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व होना चाहिए. मुझे इस बात पर गर्व है कि मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. धोनी ने कहा कि अगर मैं अपने जिले या स्कूल के लिए नहीं खेलता तो शायद मुझे अपने देश के लिए खेलने का मौका नहीं मिलता.
#ThalaDharisanam at Namma Singara Chennai! All smiles and happy vibes 💛#WhistlePodu #Yellove 🦁 pic.twitter.com/hSFhsZul1O
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) June 1, 2022
माही ने की सराहना
बता दें कि धोनी तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिला क्रिकेट संघ (Thiruvallur District Cricket Association) की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस कार्यक्रम में धोनी के अलावा आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने भी शिरकत की. माही ने 25 साल पूरे करने के लिए तिरुवल्लर जिला क्रिकेट संघ की तारीफ की.
आईपीएल 2022 में प्रदर्शन
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. चार बार की विजेता चेन्नई 14 में से केवल 4 मुकाबले जीतकर पॉइंट टेबल में 9वें स्थान पर रही. धोनी ने इस सीजन 14 मुकाबलों में 33.14 की औसत और 123.40 के स्ट्राइक रेट से 232 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने केवल 1 अर्धशतक जड़ा.
ये भी पढ़ें...
Suresh Raina Workout: देसी अंदाज में वर्कआउट करते नजर आए सुरेश रैना, फैंस को आई भीम की याद