MS Dhoni In Nets: आईपीएल 2024 का मैच नंबर 22 आज (08 अप्रैल, रविवार) चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच यह भिड़ंत चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगी. घरेलू मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने नेट्स में छक्कों की बरसात कर दी. इस दौरान सुरेश रैना भी धोनी के संग नज़र आए. 


धोनी के नेट्स में छक्के लगाने का वीडियो आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी तैयार होकर नेट्स में अभ्यास के लिए जाते हैं. इस दौरान सुरेश रैना भी नेट्स में धोनी को देखते हुए नज़र आए. बस फिर जैसे ही धोनी अभ्यास शुरू करते हैं, वैसे ही वो छक्के लगाना शुरू कर देते हैं. धोनी छक्कों के अलावा दूसरा कोई भी शॉट नहीं खेलते हैं. 


वह एक के बाद एक चारों दिशाओं में छक्कों की बरसात कर देते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी ने छक्का लगाने के लिए मैदान का कोई कोना नहीं छोड़ा. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया, “एसएस धोनी की चीज़ें.” इस वीडियो को देख यह भी अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि धोनी कितनी शानदार लय में हैं. 






इस सीज़न दो बार कर चुके हैं बैटिंग 


बता दें कि धोनी आईपीएल 2024 में दो बार बैटिंग के लिए मैदान पर उतर चुके हैं. पहली बार वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बैटिंग के लिए आए थे. दिल्ली के खिलाफ धोनी ने 16 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37* रनों की पारी खेली थी. इसके बाद माही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में बैटिंग के लिए उतरे थे, जहां उन्होंने सिर्फ 2 गेंदों का सामना किया था और नाबाद रहते हुए 1 रन बनाया था. फैंस धोनी की बैटिंग देखने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं और जब भी वह बैटिंग के लिए आते हैं, तो स्टेडियम में अलग ही माहौल होता है.