Watch: एमएस धोनी ने चेन्नई को अलविदा कहते हुए सुरेश रैना को लगाया गले, खूबसूरत वीडियो वायरल
MS Dhoni: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रही है, जिसमें एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज़ सुरेश रैना को गले लगाते हुए दिख रहे हैं.
MS Dhoni And Suresh Raina: चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 का आखिरी घरेलू लीग मैच खेला. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सुपर किंग्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के बाद धोनी ने चेन्नई को अलविदा कहा. इस दौरान माही ने सुरेश रैना को गले लगाया. धोनी और रैना के गले लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
धोनी और रैना का यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. घरेलू मैदान पर आखिरी मैच खेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम ने ग्राउंड का लैप (चक्कर) लगाया. इसी लैप के दौरान सुरेश रैना भी गाउंड्र पर पहुंचे. इसके बाद रैना और धोनी गले मिले. चेन्नई के दिग्गज खिलाड़ियों का गले लगना फैंस को खूब भाया.
Video of the Day ,Thala MS Dhoni and Chinna Thala Suresh Raina at their Den Together 🥹💛 pic.twitter.com/jwua1IaO0b
— 🎰 (@StanMSD) May 12, 2024
Dhoni made Raina shoot the ball in the lap of honour. Pure Bromance 🫶🏻💛 pic.twitter.com/WyDLtt1XvM
— ‘ (@Ashwin_tweetz) May 12, 2024
Suresh Raina hugged MS Dhoni during the victory lap of CSK at the Chepauk Stadium. 🥹❤️ pic.twitter.com/vV9uptqRN3
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 12, 2024
राजस्थान को हराकर चेन्नई ने प्लेऑफ की तरफ बढ़ाया एक और कदम
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज करके प्लेऑफ की रेस में एक कदम और आगे बढ़ा दिया है. अब चेन्नई 14 प्वाइंट्स और +0.528 के नेट रनरेट के साथ तीसरे पायदान पर आ गई है. दूसरी तरफ हारने वाली राजस्थान रॉयल्स 16 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर बरकरार है. यह राजस्थान की लगातार तीसरी हार रही.
वहीं अगर मैच की बात करें तो राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 141 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए रियान पराग ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 35 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 47* रन बनाए.
फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने 18.2 ओवर में जीत दर्ज कर ली थी. चेन्नई के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 42* रन बनाए थे. इस दौरान गायकवाड़ ने 1 चौका और 2 छक्के लगाए थे. चेन्नई के कप्तान ओपनिंग पर उतरे थे और वह अंत तक खड़े रहे.
ये भी पढ़ें...