MS Dhoni in IPL: इस साल आईपीएल (IPL) के खिताब पर कब्जा जमाते ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ एमएस धोनी (MS Dhoni) के भविष्य को लेकर अटकलों पर तो पहले ही विराम लग चुका था. अब CSK के मैनेजमेंट ने भी अगले साल धोनी को टीम में रिटेन (Retain) करने को लेकर बड़ा बयान दिया है. CSK के एक अधिकारी के मुताबिक अगले साल भी टीम की कमान धोनी के ही हाथों में होगी. उन्होंने बताया कि अगले साल जब टीम में मौजूदा खिलाड़ियों पर बात होगी तो टीम के कप्तान के तौर पर एक बार फिर सबसे पहले धोनी के नाम पर ही मुहर लगेगी.


ANI से बात करते हुए CSK के अधिकारी ने कहा, "जब अगले साल ऑक्शन में रिटेंशन कार्ड का इस्तेमाल होगा तो सबसे पहले कप्तान के तौर पर एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर मुहर लगाई जाएगी. अगले साल कितने रिटेंशन कार्ड मिलेंगे इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि धोनी के केस में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. क्योंकि पहला कार्ड उन्हीं के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. CSK के इस जहाज को अपने कप्तान की जरुरत है और अगले साल वो एक बार फिर टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे."



धोनी ने भी दिए थे वापसी के संकेत 


IPL फाइनल के बाद धोनी ने भी CSK के साथ अपने भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया था. जिसके बाद संकेत मिले कि माही अगले साल एक बार फिर CSK की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. पिछले साल से लेकर अब तक IPL में धोनी का बल्ला लगभग खामोश ही रहा है. जिसके बाद उनके अगले साल पीली जर्सी में नजर आने को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया था. हालांकि कैप्टन कूल (Captain Cool) ने इस बार अपना चौथा IPL खिताब जीत लगभग सभी अटकलों को विराम दे दिया है. 


फाइनल मैच के बाद कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने धोनी से कहा था कि आप अपने पीछे चेन्नई की टीम के लिए एक बहुत बड़ी धरोहर छोड़ कर जा रहे हैं. जवाब में धोनी ने हंसते हुए तुरंत कहा, "वैसे मैंने अभी तक छोड़ा नहीं हैं." बता दें कि धोनी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में (ICC T20 World Cup) में टीम इंडिया के मेंटर के तौर पर नियुक्त किए गए हैं. उम्मीद है कि वो अपनी IPL की सफलता के साथ वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया को खिताब दिलाने में मदद कर सकेंगे. 


यह भी पढ़ें 


Anil Kumble Birthday: 'जंबो' के बर्थडे पर BCCI ने दी खास बधाई, पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट वाले स्पेल का वीडियो किया पोस्ट


US Football Match Firing: अमेरिका में फुटबॉल मैच के दौरान अज्ञात हमलावर ने बरसाई गोलियां, चार लोग घायल