MS Dhoni Injury Update: पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा. वहीं, राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को शिकस्त झेलनी पड़ी. बहरहाल, अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें 17 अप्रैल को आमने-सामने होगी. दोनों टीमें बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिडे़ंगी, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) खेल पाएंगे या नहीं, यह फिलहाल साफ नहीं है.


महेन्द्र सिंह धोनी की जगह कौन होंगे सीएसके के कप्तान?


चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों की इंजरी टीम के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ महेन्द्र सिंह धोनी नहीं खेल पाते हैं तो टीम की अगुवाई कौन करेंगे? दरअसल, बेन स्टोक्स भी चोटिल हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि हमारी टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हैं. उन्होंने कहा कि महेन्द्र सिंह धोनी के अलावा टीम के कई खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं. हालांकि, महेन्द्र सिंह धोनी आगामी मैचों में नजर आएंगे या नहीं, इस पर स्टीफन फ्लेमिंग ने कुछ साफ नहीं किया.


तो मोईन अली होंगे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान?


महेन्द्र सिंह धोनी के अलावा दीपक चाहर. सिसांडा मगाला और सिमरनजीत सिंह जैसे खिलाड़ी चोटिल हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि कैप्टन कूल की गैरमौजूदगी में टीम की कमान कौन संभालेंगे? दरअसल, पिछले दिनों चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी मोईन अली ने कहा था कि अगर महेन्द्र सिंह धोनी नहीं खेलते हैं तो ऋतुराज गायकवाड़ या बेन स्टोक्स टीम के कप्तान हो सकते हैं... लेकिन बेन स्टोक्स चोटिल हैं. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि इस स्थित में मोईन अली चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हो सकते हैं. हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स किस खिलाड़ी पर दांव खेलेगी, ये तो वक्त ही बता पाएगा.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: मुंबई इंडियंस या चेन्नई सुपर किंग्स, मौका मिला तो किसके साथ काम करना चाहेंगे? रवि शास्त्री ने दिया जवाब


IPL 2023: पंजाब के खिलाफ जीत के बावजूद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या पर लगा जुर्माना, जानिए क्यों मिली सज़ा