MS Dhoni IPL Retirement Update: एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल कप्तान रहे. धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने कुल पांच आईपीएल ट्रॉफी जीतीं. लेकिन इस सीज़न यानी आईपीएल 2024 में धोनी ने चेन्नई की कमान नहीं संभाली. धोनी की जगह युवा बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ सीएके की कमान संभालते हुए दिखाई दिए थे. गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी. अब इस बीच धोनी के आईपीएल रिटायरमेंट पर बड़ा अपडेट सामने आया है. 


चेन्नई ने आईपीएल 2024 का आखिरी मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम को हार झेलनी पड़ी थी. इस मैच के बाद तमाम पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स ने कहा था कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल मैच था. हालांकि धोनी ने आईपीएल संन्यास पर कोई बयान नहीं दिया. लेकिन अब माही के रिटायरमेंट से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है. 


'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी ने चेन्नई में किसी को भी नहीं बताया कि वह संन्यास ले रहे हैं. धोनी ने मैनेजमेंट को बताया कि वह आखिरी फैसला लेने से पहले कुछ महीनों का इंतज़ार करेंगे.


इस रिपोर्ट के मुताबिक यही कहा जा सकता है कि धोनी अगले सीज़न में भी नज़र आ सकते हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि धोनी अगले सीज़न में चेन्नई की जर्सी में नज़र आते हैं या फिर उससे पहले ही वह क्रिकेट को अलविदा कह देते हैं. 


2023 में चेन्नई ने धोनी की कप्तानी में जीता था खिताब


गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2023 में एमएस धोनी की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीता था. 2023 में चेन्नई की जीत के बाद माना जा रहा था कि धोनी क्रिकेट को अलविदा कह देंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और फैंस को तोहफा देते हुए आईपीएल 2024 में वापसी की. धोनी ने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन उन्होंने आईपीएल खेलना जारी रखा. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फाइनल खेलना तय! इस आंकड़े को देख आप भी करेंगे यकीन