Watch: CSK की हार का लगा गहरा सदमा, खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बिना चले गए धोनी?
MS Dhoni VIDEO: दावा किया जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद धोनी खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बिना चले गए. लेकिन वीडियो देखने के बाद आपको पूरा मामला समझ में आएगा.
![Watch: CSK की हार का लगा गहरा सदमा, खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बिना चले गए धोनी? MS Dhoni leaves field without shaking hands with players CSK lost match against rcb IPL 2024 Watch: CSK की हार का लगा गहरा सदमा, खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बिना चले गए धोनी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/e60af93533c89b036b677ed52c4ef36f1716110864597344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MS Dhoni VIDEO CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. सीएसके इस हार के बाद आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच गई है. इस मुकाबले के बाद एक खबर वायरल हुई. दावा किया जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी हार के बाद खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बिना ही चले गए. इसको लेकर कई वीडियो भी शेयर किए गए हैं. लेकिन इस मामले का सच कुछ और ही है.
दरअसल हर मुकाबले के बाद खेल भावना का ध्यान रखते हुए दोनों ही टीम के खिलाड़ी हाथ मिलाते हैं. सीएसके और आरसीबी के मैच के बाद सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाते दिखे. इससे ठीक पहले धोनी सीएसके के खिलाड़ियों की लाइन में सबसे आगे खड़े थे. लेकिन वे कुछ ही देर रुके और वहां से हाथ मिलाए बिना चले गए. इस बीच आरसीबी के कुछ खिलाड़ी मैदान पर मिले. धोनी ने बाउंड्री के पास मिले खिलाड़ियों से हाथ मिला लिया और पवेलियन में चले गए.
चेन्नई ने बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2024 का आखिरी मैच खेला. धोनी की बात करें तो उनके लिए यह आखिरी मैच हो सकता है. हालांकि इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. धोनी आईपीएल 2025 में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर अभी जानकारी उपलब्ध नहीं है. सीएसके ने इस सीजन में कुल 14 मैच खेले. इस दौरान टीम ने 7 मैच जीते और 7 में हार का सामना किया है. चेन्नई के पास कुल 14 पॉइंट्स हैं. आरसीबी के पास भी 14 पॉइंट्स हैं. लेकिन उसका नेट रन रेट सीएसके से ज्यादा है.
बता दें कि धोनी ने आईपीएल 2024 की 8 पारियों में 161 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 14 चौके और 13 छक्के लगाए. धोनी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 37 रन रहा.
It was MS Dhoni's last match. He did not come on the field to shake hands and went straight to the dressing room, Virat Kohli even searched for him and when he couldn't find him he also went to the dressing room.
— See You (@Virtual_Vichar) May 19, 2024
Pals we are just one Instagram post away.pic.twitter.com/ai9cc1gA48
यह भी पढ़ें : Photos: गगनचुंबी छक्कों के मास्टर बने एमएस धोनी, आईपीएल 2024 में जड़ा सबसे लंबा 110 मीटर का सिक्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)