MS Dhoni: 2008 में हुई इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से ही क्रिकेट प्रेमी महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान के रूप में देखते आए हैं, लेकिन कप्तानी का ये सफर यहीं खत्म हो चला है. उन्होंने IPL 2024 की शुरुआत होने से पहले ही टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला लेकर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है. लीग के आगामी सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ CSK की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि धोनी ने कप्तानी इसलिए छोड़ी है क्योंकि वो अगले साल रिटायर होने वाले हैं.


क्या अगले साल रिटायर होंगे धोनी?


PTI के अनुसार, "ऐसी अटकलें हैं कि सीजन की समाप्ति पर धोनी रिटायर हो जाएंगे. इसलिए फ्रैंचाइज़ी चाहती थी कि धोनी की मौजूदगी में टीम में सहज बदलाव किया जाए." इससे पहले फ्रैंचाइज़ी ने साल 2022 में कप्तान में बदलाव का प्रयास किया था. उस समय टीम की कप्तानी रवींद्र जडेजा के हाथों में सौंपी गई थी, लेकिन 8 मैचों का दबाव झेलने के बाद जडेजा ने कप्तानी का ताज वापस धोनी को सौंप दिया था.


चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने धोनी द्वारा कप्तानी छोड़ने पर कहा, "धोनी जो भी करते हैं वो टीम के लिए अच्छा ही होता है. कप्तानों की मीटिंग से कुछ देर पहले ही मुझे इस बारे में पता चला था. आपको उनके फैसलों का सम्मान करना चाहिए और यह पूरी तरह उन्हीं का फैसला है."


आपको याद दिला दें कि 15 अगस्त, 2020 के दिन एम एस धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन उन्होंने IPL में खेलना जारी रखा था. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने के बाद धोनी ने अपनी कप्तानी में CSK को 2021 और 2023 में चैंपियन बनाया है. अब टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में होगी और देखना दिलचस्प होगा कि वो CSK को छठी ट्रॉफी दिला पाते हैं या नहीं.


यह भी पढ़ें:


धोनी के कप्तानी छोड़ने पर रोहित की प्रतिक्रिया वायरल, भावुक पोस्ट से मचाई खलबली