MS Dhoni Fastest Stumping: एमएस धोनी की उम्र चाहे 43 है, लेकिन उनकी विकेटकीपिंग स्किल्स का आज भी दुनिया में कोई सानी नहीं है. 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उन्होंने सूर्यकुमार यादव को पलक झपकते ही स्टंप आउट कर दिया. धोनी के हाथों को देख ऐसा लगा जैसे बिजली कौंध रही हो क्योंकि धोनी ने केवल 0.12 सेकेंड के अंदर सूर्यकुमार यादव की गिल्लियां बिखेर दी थीं. सूर्या इस मैच में 29 रन बना पाए.
यह मामला मुंबई इंडियंस की पारी के 11वें ओवर का है. नूर अहमद गेंदबाजी कर रहे थे और ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने बल्ल घुमाया लेकिन गेंद को मिस कर बैठे. धोनी को सिर्फ मौका चाहिए था, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाकर सूर्यकुमार यादव को स्टंप आउट किया. धोनी के हाथ इतने तेज थे कि लाइव एक्शन में देख पाना मुमकिन ही नहीं था कि धोनी ने कब स्टंप्स बिखेरीं. स्लो मोशन में भी धोनी के हाथ जैसे बिजली की रफ्तार से हिले थे.
आपको बताते चलें कि धोनी IPL इतिहास में सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड पहले ही अपने नाम कर चुके हैं. वो अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में 44 बल्लेबाजों को स्टंप का शिकार बना चुके हैं. इस लिस्ट में 37 स्टंपिंग के साथ दिनेश कार्तिक दूसरे स्थान पर हैं. वहीं तीसरे स्थान पर मौजूद रॉबिन उथप्पा ने अपने आईपीएल करियर में 32 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया था.
एमएस धोनी अपने 264 मैचों के IPL करियर में 5,243 रन बना चुके हैं. वो आईपीएल में कभी शतक नहीं लगा पाए हैं, लेकिन 24 अर्धशतक जरूर लगाए हैं. आपको याद दिला दें कि धोनी ने पिछले सीजन 220 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें:
चेपॉक में शर्मसार हुए रोहित शर्मा, 18वीं बार डक पर आउट; 'हिटमैन' के नाम हुआ IPL का सबसे खराब रिकॉर्ड