IPL 2024: आईपीएल 2024 में ऐसे कई खिलाड़ी खेल रहे हैं जो सबसे पहले सीजन से इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा बने हुए हैं. एमएस धोनी भी उन्हीं में से एक हैं और वो 2008 से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करते आ रहे हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 250 मैच खेले हैं और आज तक इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी धोनी ही हैं. धोनी ने अपने आईपीएल करियर में 5,082 रन बनाए हैं, लेकिन 16 साल के लंबे सफर में आज भी वो एक खास उपलब्धि प्राप्त नहीं कर सके हैं.


एमएस धोनी का 16 साल लंबा इंतज़ार


एमएस धोनी 2024 में आईपीएल के 17वें संस्करण का हिस्सा बन रहे होंगे. यह तथ्य आपको चौंका सकता है कि आज तक धोनी इंडियन प्रीमियर लीग में शतक नहीं लगा पाए हैं. उन्होंने 24 बार अर्धशतक लगाया है, कई बार बहुत कठिन परिस्थितियों से निकाल कर अपनी टीम को जीत दिलाई है, लेकिन उन्हें कभी शतकीय पारी नसीब नहीं हुई है. उनके द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर 84 रन है, जो उन्होंने 2019 में आरसीबी के खिलाफ खेली थी और वो इस पारी में नाबाद रहे थे.


धोनी द्वारा आज तक कोई शतकीय पारी ना खेलने का एक बड़ा कारण यह भी हो सकता है कि उन्होंने अपने अधिकांश आईपीएल करियर में 5 या उससे निचले स्थान पर बल्लेबाजी की है. विशेष रूप से आईपीएल 2021 के बाद धोनी चुनिंदा मौकों पर छठे स्थान से ऊपर बल्लेबाजी करने उतरे हैं. आईपीएल 2023 की बात कर लें तो धोनी ने 16 मैचों में केवल 104 रन बनाए थे.


धोनी और एक शतक के बीच 250 मैचों का फासला उनकी बल्लेबाजी पर सवाल खड़े करता है, लेकिन उन्होंने एक फिनिशर के रूप में पहचान कायम की है. वो 5 बार CSK को चैंपियन बना चुके हैं, इसलिए कोई शतकीय पारी ना खेलने का तथ्य कहीं ना कहीं छुप जाता है.


यह भी पढ़ें:


PHOTOS: IPL का सबसे महंगा ओवर, गेल-जड़ेजा ने ठोके थे 36 से भी ज्यादा रन